मेरा सनातन डेस्क। वृंदावन की सबसे बड़ी सरकार मां राधा रानी को लेकर कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने टिप्पणी के बाद संत प्रेमानंद महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। प्रेमानंद महाराज वृन्दावन में रहने वाले एैसे संत हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन श्री राधारानी की सेवा और भक्ति में लगाया हुआ है।
- Top 10 Engineering Colleges in Hyderabad
- 50+ Swami Vivekananda Quotes: स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार, जो आपको सदैव प्रेरित करेंगे
- बसंत ऋतु पर निबंध |Essay on Basant Ritu (Spring Season) in India in Hindi
- $(A+B)^{3}$ Formula – Solved Examples, FAQS, Practice Problems
- पीरियड ज्यादा दिन तक आने के कारण
वहीं, इनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें ये बहुत चमत्कारी मंत्र के बारे में बता रहे हैं। इतना ही नहीं उनका कहना है कि अब आपने सिर्फ ये जाप कर लिया तो आपके सात जनम के पाप खत्म हो जाएंगे।
Bạn đang xem: प्रेमानंद महाराज ने बताए राधा जी के 28 नाम, जाप करने से कट जाते हैं सारे दुख-दर्द!
प्रेमानंद महाराज ने किशोरी जी (राधारानी) के 28 नामों के बारे में बताया कि अगर कोई इन नामों का जाप कर तो उसके सारे कष्ट कट जाएंगे और दुख दर्द खत्म हो जाएंगे।
यह नाम कुछ इस प्रकार हैं…..
1. राधा 2. रासेश्वरी 3. रम्या 4. कृष्णमत्राधिदेवता 5. सर्वाद्या 6. सर्ववन्द्या 7. वृन्दावनविहारिणी 8. वृन्दाराधा 9. रमा 10. अशेषगोपीमण्डलपूजिता 11. सत्या 12. सत्यपरा 13. सत्यभामा 14. श्रीकृष्णवल्लभा 15 वृषभानुसुता 16. गोपी 17. मूल प्रकृति 18. ईश्वरी 19. गान्धर्वा 20. राधिका 21. रम्या 22. रुक्मिणी 23. परमेश्वरी 24. परात्परतरा25. पूर्णा26. पूर्णचन्द्रविमानना 27. भुक्ति- मुक्तिप्रदा 28. भवव्याधि-विनाशिनी
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: शिक्षा