हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है. दिन विशेष पर देवी-देवता की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है. रविवार का दिन सूर्य देवता को समर्पित माना गया है. रविवार के दिन विधि-विधान से सूर्य देवता का पूजन करने से जीवन में सफलता प्राप्त होती है. सूर्य देव को एक मात्र ऐसा देवता माना जाता है जो कि साक्षात दिखाई देते हैं. सूर्य देव के पूजन से शक्ति का संचार होने के साथ ही सफलता एवं मानसिक शांति भी प्राप्त होती है. सूर्य देव की उपासना के दौरान उनके 12 नामों का जप भी विशेष फलदायी माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सू्र्य को यश का कारक माना गया है. ये व्यक्ति के मान सम्मान में बढ़ोतरी कराता है.
- जातिवाचक संज्ञा के 100 उदाहरण : क्या है जातिवाचक संज्ञा? 100 उदाहरणों के साथ जानें इसके उपयोग और महत्त्व
- 200+ ऋ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य । Ri ki matra wale shabd and vakya ( Rishi ki matra wale shabd and vakya )
- क्या है बुखार ठीक करने के घरेलू इलाज और देशी दवा
- Sawan 2024: देश में कहां-कहां हैं महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग? जानें घर में कैसे कर सकते हैं इनकी पूजा
- Convert Hectare to Bigha
सूर्य देव का नियमित पूजन जीवन में लगातार सफलता दिलाता है. पंडित कमलेश जोशी के अनुसार सूर्य देव की उपासना के लिए शुक्ल पक्ष के रविवार से मंत्र जाप की शुरुआत करना श्रेष्ठ माना गया है. पंडित जोशी आगे कहते हैं कि सूर्य देव के 12 नामों का नियमित जप करने से जीवन में दिव्यता आने के साथ ही हर मनोकामना भी पूर्ण हो जाती है.
Bạn đang xem: सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए 12 नामों का करें जाप, रविवार को ऐसे करें पूजा
सूर्यदेव के इन 12 नामों का करें जप
– ॐ सूर्याय नम: – ॐ भास्कराय नम: – ॐ खगय नम: – ॐ पुष्णे नम: – ॐ मारिचाये नम: – ॐ आदित्याय नम: – ॐ सावित्रे नम: – ॐ रवये नम: – ॐ मित्राय नम: – ॐ भानवे नम: – ॐ आर्काय नम: – ॐ हिरण्यगर्भाय नम:
इसे भी पढ़ें: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को करें ये काम, धन-समृद्धि की नहीं रहेगी कमी
सूर्यदेव की इस तरह करें पूजा सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में ही उठकर स्नान कर लेना चाहिए. सूर्योदय के वक्त तांबे के पात्र में जल लेकर सूर्य की दिशा की ओर मुख कर जल चढ़ाना श्रेष्ठ होता है. इस दौरान सूर्य देव के 12 नामों का भी जप किया जा सकता है. पंडित कमलेश जोशी के अनुसार सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन सूर्य वैदिक मंत्र और तांत्रोक्त मंत्र का जाप भी करना चाहिए.
सूर्य के लिए तांत्रोक्त मंत्र ऊँ घृणि: सूर्यादित्योम ऊँ घृणि: सूर्य आदित्य श्री ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय: नम: ऊँ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नम:
Xem thêm : हजार नामों के समान फल देने वाले भगवान श्रीकृष्ण के 28 नाम
इसे भी पढ़ें: भूलकर भी ना करें इन चीजों का दान, आ सकती है सुख समृद्धि में कमी
सूर्य नाम मंत्र ऊँ घृणि सूर्याय नम:
सूर्य वैदिक मंत्र ऊँ आकृष्णेन रजसा वर्तमानो निवेशयन्नमृतं मर्त्यण्च । हिरण्य़येन सविता रथेन देवो याति भुवनानि पश्यन ।।
Tags: Religion
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: शिक्षा