रईसों की दौलत हो या फिर किसी देश की इकोनॉमी की वैल्यू…. आपने अक्सर इनके आंकड़ों को बिलियन (Billion) या ट्रिलियन (Trillion) में सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये मिलियन, बिलियन और ट्रिलियन का मतलब क्या होता है? इन आंकड़ों में लगने वाले जीरो (0) का क्या गेम है और किस आंकड़े के पीछ कितने जीरो होते हैं? आम लोगों के बीच आमतौर पर इकाई, दहाई, सैकड़ा, हजार, लाख, करोड़ और 100 करोड़ जैसे शब्द सुनने को मिलते हैं, इससे आगे का यूज कम ही देखने को मिलता है.
- सब्जियों के नाम (Sabjiyon Ke Naam) | 100 Vegetables Name in Hindi and English
- बच्चों को सर्दी जुकाम से राहत दिलाने के घरेलू नुस्ख़े : Home Remedies for Cold in Babies
- उपासना: दीपावली पर लक्ष्मी पूजन में दीपक जलाएं, लक्ष्मी मंत्रों का और देवी के 12 नामों का जाप करें
- Sawan 2017: भगवान शिव के 19 अवतारों के बारे में जानते हैं आप
- gold Price Today: সোনার দাম কম, আজ কলকাতায় সোনা কিনলে লাভ কত?
अमीरों यानी करोड़पतियों (Crorepati) या फिर अरबपतियों (Billionaires) की दौलत और जीडीपी डाटा (GDP Data) के अलावा मिलियन, बिलियन और ट्रिलियन शब्दों का इस्तेमाल सोशल मीडिया (Social Media) के जमाने में वायरल होने वाले वीडियो और तस्वीरों के लिए यूज होता है. मतलब, कोई वीडियो इतने मिलियन लोगों ने देखा… या इस ट्वीट को इतने मिलियन लोगों ने लाइक किया. आइए आसान भाषा में समझते हैं कि आखिर इन आंकड़ों को सही से समझने का आसान फॉर्मूला आखिर क्या है? Million का मतलब सबसे पहले बात करते हैं कि Million का मतलब क्या होता है. एक किसी वीडियो के व्यूज या लाइक्स के आधार पर देखें तो अगर इस वीडियो को 1 Millon likes मिले हैं, तो फिर इसका अर्थ होता है कि 10 लाख लाइक मिले हैं. 1 मिलियन को जीरो के हिसाब से देखें तो 1 अंक के पीछे छह जीरो लगे हुए होते हैं.
Bạn đang xem: मिलियन, बिलियन, ट्रिलियन में कितने जीरो? आसानी से समझिए ‘0’ का गेम, फिर कभी नहीं भूलेंगे
1 मिलियन = 1000000 5 मिलियन = 5000000
Billion का अर्थ अब Billion को समझते हैं, तो बता दें कि 1 बिलियन का मतलब सीधे शब्दों में एक अरब होता है. इसे रईसों की दौलत के हिसाब से देखें तो किसी व्यक्ति की नेटवर्थ 5 बिलियन है, तो कहा जाएगा ये 5 अरब रुपये की संपत्ति का मालिक है. एक बिलियन को एक अरब रुपये या फिर 100 करोड़ रुपये भी कहा जाता है. भारत की जनसंख्या को देखें तो ये करीब 1.4 Billion है यानी 1.4 अरब है या 140 करोड़ है. इस आंकड़े में 1 अंक के पीछे 9 जीरो लगे हुए होते हैं.
Xem thêm : Wild Animals Name in Hindi & English | जंगली जानवरों का नाम
1 बिलियन = 1,000,000,000 5 बिलियन = 5,000,000,000
Trillion को ऐसे समझें बात करें Trillion की तो इस आंकड़े का इस्तेमाल आमतौर पर किसी देश की इकोनॉमी को बताने के लिए किया जाता है. जैसे भारत की चीन की अर्थव्यवस्था (GDP) इतने ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी या फिर अमेरिका की जीडीपी इतने ट्रिलियन डॉलर की है. 1 ट्रिलियन का मतलब 10 खरब होता है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी इकाई भी माना जाता है. इस आंकड़े में 1 अंक के आगे 12 जीरो लगे होते हैं.
1 ट्रिलियन = 10,00,00,00,00,000 5 ट्रिलियन = 50,00,00,00,00,000
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: शिक्षा