हमारे शास्त्रों में चार युगों के बारे में बताया गया है। इन चार युगों के नाम हैं- 1. कलियुग, 2.सत्ययुग, 3. त्रेतायुग और द्वापरयुग। ‘युग’ शब्द का अर्थ होता है एक निर्धारित संख्या के वर्षों की काल-अवधि। हर युग की अगल- अलग विशेषताएं रही है। जानकारों के अनुसार इस समय कलियुग चल रहा है। इस कलियुग की मुद्रा लोहा बताई गई है, वहीं इस युग के पात्र मिट्टी के हैं। आज हम आपके लिए लाए हैं कलियुग के बारे में खास जानकारी-
- पलामू का गूगल बॉय! 11 मिनट में 195 देश का नाम-राजधानी-मुद्रा-क्षेत्रफल एक सांस में बताता है विकास
- Khatu Shyam Name | Shyam Baba Ke 11 Prasidh Naam | खाटू श्याम बाबा के 11 प्रसिद्ध नाम
- भाववाचक संज्ञा किसे कहते हैं? | Bhav vachak sangya kise kahte hain
- प्रेगनेंसी का दूसरा महीना – Pregnancy second month in Hindi
- मुलांसाठी उंची आणि वजन चार्ट – WHO चार्ट
‘कलियुग’ – यह चतुर्थ युग है इस युग की विशेषताएं इस प्रकार है -इस युग की पूर्ण आयु अर्थात् कालावधि – 4,32,000 वर्ष होती है ।इस युग में मनुष्य की आयु – 100 वर्ष होती है ।मनुष्य की लम्बाई – 5.5 फिट (लगभग) [3.5 हाथ]कलियुग का तीर्थ – गंगा है ।इस युग में पाप की मात्रा – 15 विश्वा अर्थात् (75%) होती है ।इस युग में पुण्य की मात्रा – 5 विश्वा अर्थात् (25%) होती है ।इस युग के अवतार – कल्कि (ब्राह्मण विष्णु यश के घर) ।अवतार होने के कारण – मनुष्य जाति के उद्धार अधर्मियों का विनाश एंव धर्म कि रक्षा के लिए।इस युग की मुद्रा – लोहा है।इस युग के पात्र – मिट्टी के है।
Bạn đang xem: कलियुग के अंत तक 4 इंच रह जाएगी मनुष्य की लंबाई, उम्र बचेगी सिर्फ 12 साल
जानकारों का कहना है कि चारों युगों में से सबसे पहले शुरुआत सतयुग की हुई थी। सतयुग को पहला युग माना गया है तो वहीं कलियुग को आखिरी युग माना गया है। बताया गया है कि सतयुग में मनुष्य की लंबाई 32 फिट (लगभग) थी, त्रेतायुग में ये घटकर 21 फिट (लगभग) रह गई, द्वापरयुग में मनुष्य की लंबाई 11 फिट (लगभग) थी, वहीं कलियुग में मनुष्य में लंबाई घटकर 5.5 फिट रह गई। जानकारों का कहना है कि कलियुग के आखिर तक मनुष्य की लंबाई 4 इंच रह जाएगी और उम्र 12 साल की हो जाएगी।
https://www.youtube.com/watch?v=q-mSrthXKzg
Xem thêm : Numeral System: Indian And International
कुछ जानकारों का कहना है कि कलियुग की अवधि में दस हजार साल है। इस युग का अंत करने के लिए भगवान विष्णु कल्कि का रूप धारण करेंगे। इस दौरान मानव जाति का पतन हो सकता है।
जैेसा की हमने बताया चार युग थे। तीन युग बीत चुके हैं, वहीं अभी कलियुग चल रहा है। त्रेतायुग, द्वापरयुग, सत्ययुग युग के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: शिक्षा