Friendship Day 2024 Date History and Significance (फ्रैंडशिप डे 2024): हर शख्स की लाइफ में परिवार के बाद एक ऐसा व्यक्ति जरूर होता है, जिससे खून का रिश्ता भले ही न हो लेकिन फिर भी वो बेहद खास और दिल के करीब होता है। हम उसे दोस्त कहकर बुलाते हैं। ये शख्स बिना किसी स्वार्थ के जीवन के हर उतार-चढ़ाव में आपके साथ खड़ा रहता है। इससे आप बिना पलभर सोचे अपना हर राज शेयर कर देते हैं और फिर वो मां-बाप और भाई-बहन की तरह ही आपके हर दुख की दवा बना जाता है। दोस्ती के इसी रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए भारत, बांग्लादेश, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में अगस्त के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) के रूप में मनाया जाता है।
- दुनिया के 10 सबसे अमीर देश कौन से हैं और भारत किस पायदान पर है?
- 100+ [Marathi Suvichar] शालेय सुविचार | Marathi Suvichar for School Students
- श्रीदुर्गाष्टोत्तरशतनामस्तोत्रम् | माँ दुर्गा के 108 नाम
- Sawan 2024: देश में कहां-कहां हैं महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग? जानें घर में कैसे कर सकते हैं इनकी पूजा
- Father’s Day
इस साल ये खास दिन आज यानी 4 अगस्त (Friendship Day 2024 Date) को मनाया जा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं फ्रेंडशिप डे को मनाने की शुरुआत कैसे हुई और क्या है इस दिन का इतिहास?
Bạn đang xem: Friendship Day 2024 Date, History: अगस्त के पहले संडे को ही क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे? जानें इस दिन का इतिहास
अगस्त के पहले संडे को क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे? (Friendship Day History)
Xem thêm : Centimeter to Millimeter Calculator
फ्रेंडशिप डे को लेकर तमाम कहानियां प्रचलित हैं। माना जाता है कि साल 1935 में अगस्त के पहले संडे को अमेरिका में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। वहीं, जैसे ही इस बात की जानकारी मृत व्यक्ति के दोस्त को मिली, तो वो ये खबर बर्दाश्त नहीं कर पाया। अपने दोस्त से बिछड़ जाने के गम में उस व्यक्ति ने भी अपनी जान दे दी।
वहीं, दोस्ती की इस मिसाल को देखते हुए अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने की घोषणा की, जिसके बाद धीरे-धीरे अमेरिका के अलावा भारत, बांग्लादेश, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया समेत कई अन्य देशों में भी अगस्त के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे मनाया जाने लगा।
क्या है फ्रेंडशिप डे का महत्व?
Xem thêm : Kilometre to Mile Calculator
फ्रेंडशिप डे मनाने का उद्देश्य न केवल दोस्ती के रिश्ते को मजबूत करना है, बल्कि ये खास दिन बिछड़े दोस्तों से एक बार फिर मिलने का मौका लेकर आता है। इस दिन आप खुद से दूर हो चुके दोस्तों से एक बार फिर मिलने की पहल कर सकते हैं, साथ ही उन्हें बता सकते हैं कि वे आपके लिए कितने खास हैं।
30 जुलाई को भी मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे
कुछ अन्य देशों में यह दिन 30 जुलाई को मनाया जाता है। बता दें कि 30 जुलाई और अगस्त के पहले रविवार को मनाए जाने मित्रता दिवस में फर्क इतना है कि 30 जुलाई को मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध को प्रदर्शित करता है। जबकि अगस्त में मनाया जाना वाला दिन खासतौर पर दोस्तों के लिए है।
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: शिक्षा