अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो ये खबर आपके लिए ही है. सरकार ने देश को नागरिकों के लिए देश की 22 अलग-अलग भाषा सीखने के लिए नया मोबाइल ऐप बनाया है. इस ऐप की मदद से हर आम आदमी आसानी से भाषाओं का ज्ञान ले सकेगा. ऐप का नाम भाषा संगम (Bhasha Sangam) है. इस मोबाइल ऐप को सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ (Ek Bharat Shreshtha Bharat) के तहत बनाया गया है. इस ऐप को यूजर्स फ्री मे डाउनलोड कर 22 तरह की भाषा सीख सकते हैं. भाषा सीखने के लिए MyGovIndia ने एक क्विज रखा है, जिसे पास करने के बाद सरकार की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
- खुजली से छुटकारा कैसे पाएं? जानें, खुजली के कारण और उपाय
- ICC ODI World Cup 2023 Schedule: भारत में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, जानिए फाइनल-सेमीफाइनल मैच कब और कहां होंगे
- Independence Day 2023: 26 जनवरी 1930 को स्वतंत्रता दिवस क्यों घोषित किया गया था? जानें इसके पीछे का कारण
- Fixed Deposit Interest: 1 लाख की एफडी पर कौन सा बैंक दे रहा ज्यादा ब्याज? जानें कहां होगी ज्यादा बचत
- GK in Hindi: 300+ GK Questions with Answers – भारतीय बजट, भूगोल, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, खेलकूद, पुरस्कार से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न
जानें कैसे सीखें अलग-अलग भाषा
बता दें भाषा संगम (Bhasha Sangam) ऑनलाइन लैंग्वेज लर्निंग ऐप है, जिसकी मदद से अलग-अलग भाषा सीखी जा सकती है. ऐप में सीखने के लिए 22 भाषा जोड़ी गई हैं, जिस भी भाषा को सीखना चाहे, वह उसे सीख सकता है. इनमें असमी, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, ऊर्दू, बोडो, संथाली, मैथिली और डोगरी भाषाएं शामिल हैं.
Xem thêm : World Meteorological Day
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
क्या है भाषा संगम ऐप की खासियत
इस ऐप को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (Education Minister) ने शुरू किया है. रोजाना बोले जाने वाली भाषा को भी आप सीख सकते हैं, जैसे की शब्द और वाक्य. इसके अलावा आप अलग-अलग राज्यों की संस्कृति के बारे में भी डिटेल ले सकते हैं. ‘भाषा संगम’ मोबाइल ऐप की कुछ खास विशेषताएं हैं जिन्हें नीचे दिया जा रहा है.
Xem thêm : सब्जियों के नाम (Sabjiyon Ke Naam) | 100 Vegetables Name in Hindi and English
Fostering the spirit of #EkBharatShreshthaBharat with Bhasha Sangam Mobile App. #TransformingIndia pic.twitter.com/F3isbtdraJ
- गेम की तरह इस लेसन ऐप को बनाया गया है ताकि आसानी से सीखा जा सके.
- इसके लिए पर्सनलाइज्ड आधार पर Q/A तैयार किए गए हैं, जिससे लैंग्वेज सीखने में मदद मिलेगी.
- यूजर के एक्यूरेसी लेवल को चेक करने और हर दिन की प्रगति को जांचने के लिए डेली प्रैक्टिस का सिस्टम बनाया गया है.
- यूजर भाषा से जुड़े फ्रेज को आसानी से समझ सके, इसके लिए चित्रों के सहारे भाषाई ज्ञान दिया जाएगा.
- देश की अलग-अलग संस्कृति को जानने और समझने के लिए 44 यूनीक कैरेक्टर बनाए गए हैं.
- 500 कल्चरल टिप्स दिए गए हैं जो अलग-अलग भाषाओं में हैं, इससे हमें अपनी संस्कृति से जुड़ने का फायदा मिलता है.
- हर सवाल का जवाब देने के बाद तुरंत फीडबैंक मिलने की व्यवस्था बनाई गई है.
- प्रोग्रेस के बारे में जानने के लिए हर लेसन के पूरा होने के बाद स्टार स्कोर की व्यवस्था है.
- आप कितना सीखते हैं और प्रोग्रेस के आधार पर मिली स्टार रेटिंग के आधार पर सरकार की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाता है.
टेस्ट पास कर पाएं सरकार से सर्टिफिकेट
यूजर किसी भी राज्य का हो वो इसे आसानी से डाउनलोड कर सकता है, क्योंकि इस ऐप को हर भाषा में उपलब्ध कराया गया है. सीखते सीखते यूजर्स अपना खुद उस ऐप में टेस्ट ले सकता है. अगर वो टेस्ट में पास हो जाता है, तो वो ऑनलाइन सर्टिफिकेट जनरेट कर सकता है. इस ऐप का मकसद स्कूली बच्चों को खास तरह से संविधान में दिए गए अलग-अलग भाषाओं के बारे में जानकारी देना है.
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: शिक्षा