सपने, हर इंसान की जिंदगी का वो हिस्सा हैं, जो कभी पूरा हो जाता है तो कभी अधूरा रह जाता है. हर कोई अलग-अलग तरह से सपने देखना पसंद करता है. मगर शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो अमीर होने के सपने न देखता हो. आज हम आपको उन इशारों के बारे में बता रहे हैं, जिसके बाद आपका अमीर होने का ‘सपना’ भी पूरा हो जाएगा. आइए आपको इन संकेतों के बारे में बताते हैं जो अमीर होने की गारंटी है.
- क्या आपको भी आता है लड़ाई-झगड़े का सपना? जानें किस बात का हो सकता है इशारा
- सपने में खुद की शादी देखना शुभ या अशुभ, क्या कहता है स्वप्न शास्त्र? जानें ये 6 बड़े संकेत
- Sapne Mein Pani Dekhna: सपने में इस तरह का पानी देखने का क्या है मतलब
- सपने में शिवलिंग देखना
- Swapna Shastra: क्या आपने भी सपने में देखी है छिपकली, जानें यह शुभ संकेत है या अशुभ
सपने में पैसा देखना शुभ
सपने में पैसे देखना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति सपने में पैसे देखता है तो आने वाले समय में उसे खूब पैसा मिलने वाला है. सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप सपने में दूसरों से पैसा लेते देखते हैं तो भी यह इस बात का इशारा है कि आपको खूब पैसा मिलेगा.
Bạn đang xem: सपनों के कौन से संकेत घर में लक्ष्मी का भंडार लेकर आते हैं, जानिए कौन से हैं ये इशारे
मां लक्ष्मी को कमल के फूल पर देखना
माता लक्ष्मी को कमल के फूल पर देखना बेहद शुभ सपना होता है. इसका सीधा मतलब है कि माता लक्ष्मी आप से प्रसन्न हैं और आने वाले समय में आपके घर में धन वर्षा होने से कोई नहीं रोक सकता. इसके अलावा सपने में शंख की आवाज सुनना भी काफी अच्छा माना जाता है. इसका मतलब भी धन के आगमन से होता है.
पेड़ पर चढ़ना शुभ संकेत
Xem thêm : Swapna Shastra in Hindi: सपने में इन 5 तरह से गाय देखने का ये है मतलब, जानें शुभ और अशुभ
अगर आपको सपने में खुद को किसी पेड़ पर चढ़ते हुए देखते हैं तो आपको अचानक कहीं से बहुत पैसा मिल सकता है. वहीं अगर सपने में कोई स्त्री या कन्या नृत्य करती हुई नजर आए तो भी धन लाभ का संकेत माना जाता है. सपने में गोल्ड यानी सोना दिखना भी बहुत शुभ माना जाता है.
लाल साड़ी पहने स्त्री दिखना
सपने में लाल साड़ी पहने और श्रंगार किए हुए स्त्री को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. अगर ऐसा कुछ आपको भी दिखे तो ये जल्द ही धन के आगमन का संकेत है. इसके अलावा सपने में सफेद रंग का सांप देखना भी शुभ होता है.
अगर आप देखें ये जानवर
अगर आपने सपने में काला नाग पकड़े हुए कोई बच्चा देखा है, चूहा या फिर मधुमक्खी का छत्ता देखा है तो यह भी आपको मिलने वाले पैसे की तरफ इशारा करते हैं. सपने में किसी देवी देवता के दर्शन भी यह बताने के लिए काफी हैं कि आपके घर में मां लक्ष्मी पधारने वाली हैं. पैसे के अलावा आपको भरपूर सफलता भी मिलने वाली है.
सपने में देखें जलता हुआ दीपक
अगर आप अपने सपने कानों में बाली यानी earrings पहने हुए देखते हैं तो यह भी धन प्राप्ति की तरफ इशारा करता है. सपने में जलता हुआ दीपक या फिर खुद को अंगूठी पहनें हुए देखते हैं तो आपके घर लक्ष्मी के आगमन का संकेत हो सकता है.
खेतों में काम करते दिखे किसान
अगर कहीं आपको किसान खेतों में काम करते दिख जाएं तो समझ लें कि आपको किसी अज्ञात साधन से पैसा मिलने वाला है. साथ ही सफेद घोड़ा या सफेद गाय दिखे तो मान लीजिए कि अब आपकी किस्मत चमकने वाली है.
यह भी पढ़ें-1 दिन में 35 किलो खाना खा जाता था ये सुल्तान, खाने के साथ लेता था जहर… चौंक गए न? पढ़ें पूरी कहानी
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: स्वप्न डिकोडिंग
This post was last modified on November 18, 2024 9:25 am