हमारे शास्त्रों में चार युगों के बारे में बताया गया है। इन चार युगों के नाम हैं- 1. कलियुग, 2.सत्ययुग, 3. त्रेतायुग और द्वापरयुग। ‘युग’ शब्द का अर्थ होता है एक निर्धारित संख्या के वर्षों की काल-अवधि। हर युग की अगल- अलग विशेषताएं रही है। जानकारों के अनुसार इस समय कलियुग चल रहा है। इस कलियुग की मुद्रा लोहा बताई गई है, वहीं इस युग के पात्र मिट्टी के हैं। आज हम आपके लिए लाए हैं कलियुग के बारे में खास जानकारी-
- Best vitamin B12 supplements: 10 top choices to boost your energy and support your overall health
- होली पर 10 लाइन | 10 Lines on Holi in Hindi
- Mahashivratri 2023: पूरे देश में हैं 12 ज्योतिर्लिंग, जानिए इनके बारे में
- चंद्रशेखर आजाद के बारे में 10 लाइन
- सीआरपीसी की धारा 156(3) के अनुसार पुलिस जांच का निर्देश देते समय मजिस्ट्रेट अपराध का संज्ञान नहीं लेते: सुप्रीम कोर्ट
‘कलियुग’ – यह चतुर्थ युग है इस युग की विशेषताएं इस प्रकार है -इस युग की पूर्ण आयु अर्थात् कालावधि – 4,32,000 वर्ष होती है ।इस युग में मनुष्य की आयु – 100 वर्ष होती है ।मनुष्य की लम्बाई – 5.5 फिट (लगभग) [3.5 हाथ]कलियुग का तीर्थ – गंगा है ।इस युग में पाप की मात्रा – 15 विश्वा अर्थात् (75%) होती है ।इस युग में पुण्य की मात्रा – 5 विश्वा अर्थात् (25%) होती है ।इस युग के अवतार – कल्कि (ब्राह्मण विष्णु यश के घर) ।अवतार होने के कारण – मनुष्य जाति के उद्धार अधर्मियों का विनाश एंव धर्म कि रक्षा के लिए।इस युग की मुद्रा – लोहा है।इस युग के पात्र – मिट्टी के है।
Bạn đang xem: कलियुग के अंत तक 4 इंच रह जाएगी मनुष्य की लंबाई, उम्र बचेगी सिर्फ 12 साल
Xem thêm : Airtel Data Loan Code: चुटकी मे मिल रहा है 1GB फ्री airtel free data इस code से
जानकारों का कहना है कि चारों युगों में से सबसे पहले शुरुआत सतयुग की हुई थी। सतयुग को पहला युग माना गया है तो वहीं कलियुग को आखिरी युग माना गया है। बताया गया है कि सतयुग में मनुष्य की लंबाई 32 फिट (लगभग) थी, त्रेतायुग में ये घटकर 21 फिट (लगभग) रह गई, द्वापरयुग में मनुष्य की लंबाई 11 फिट (लगभग) थी, वहीं कलियुग में मनुष्य में लंबाई घटकर 5.5 फिट रह गई। जानकारों का कहना है कि कलियुग के आखिर तक मनुष्य की लंबाई 4 इंच रह जाएगी और उम्र 12 साल की हो जाएगी।
Xem thêm : प्रजासत्ताक म्हणजे नेमके काय? प्रजासत्ताक दिन २६ जानेवारीलाच का साजरा केला जातो? वाचा सविस्तर…
कुछ जानकारों का कहना है कि कलियुग की अवधि में दस हजार साल है। इस युग का अंत करने के लिए भगवान विष्णु कल्कि का रूप धारण करेंगे। इस दौरान मानव जाति का पतन हो सकता है।
जैेसा की हमने बताया चार युग थे। तीन युग बीत चुके हैं, वहीं अभी कलियुग चल रहा है। त्रेतायुग, द्वापरयुग, सत्ययुग युग के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: शिक्षा
This post was last modified on November 18, 2024 3:24 pm