Xem thêm : What is the percentile for 100-150 marks in JEE Main 2024?
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद में 12,460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत बचे हुए अभ्यर्थियों को तीन दिनों में विद्यालय आवटिंत कर दिए जाएंगे. इस संबंध में परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने आदेश जारी कर दिया है. इन सभी अभ्यर्थियों को 2023 दिसंबर से लेकर 2024 जनवरी के बीच नियुक्ति पत्र पहले दिया जा चुका है, लेकिन मामला कोर्ट में जाने के बाद से विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया अटकी हुई थी. अब 27 जून से 29 जून के बीच सभी शिक्षकों को विद्यालय भेज दिया जाएगा.
- Normal Hemoglobin Range: उम्र के हिसाब से शरीर में कितनी होनी चाहिए खून की मात्रा, देखें नॉर्मल हीमोग्लोबिन रेंज के लिए ये सिंपल चार्ट
- Convert cm to mm
- मराठी भाषा दिन ‘२७ फेब्रुवारी’लाच का साजरा केला जातो? जाणून घ्या खरं कारण
- दस्त के लिए सरल घरेलू उपचार
- 12 ज्योतिर्लिंग की कथा – जानिए क्या है मोक्ष व सिध्दि प्रदान करने वाले 12 ज्योतिर्लिंगों की स्तुति व महिमा
इस संबंध में सचिव परिषद सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, मथुरा, बदायूं, पीलीभीत, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, वाराणसी, चन्दौली जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, ललितपुर, जालौन, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सुलतानपुर, अमेठी, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, कानपुरदेहात, औरैया. फर्रुखाबाद, कन्नौज, बलिया, शामली जनपद के जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वहां तैनाती की जाएगी. सचिव ने बताया कि जिस तरह से शिक्षकों को विद्यालय आवंटित होने हैं, उसकी गाइडलाइन भी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के लिए जारी की गई है.
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: शिक्षा
This post was last modified on November 21, 2024 6:25 am