नई दिल्लीः National Emergency in India: भारत में आपातकाल 25 और 26 जून 1975 की दरम्यानी रात को लगाया गया था. इसे आजाद भारत के इतिहास के काले अध्याय के रूप में जाना जाता है. इमरजेंसी 21 मार्च 1977 तक रही. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया था. यह देश में लगा पहला राष्ट्रीय आपातकाल था.
- Sawan 2023: सावन में सिर्फ एक मंत्र को जपने से प्रसन्न होंगे महादेव, मिलेगा 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का फल
- अलंकार की परिभाषा, भेद, उपभेद और उदाहरण – Alankar in Hindi
- Republic Day Speech, Quotes, Shayari 2024 LIVE: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति से भर देंगी ऐसी शानदार स्पीच, कोट्स और शायरी
- Education Quotes: शिक्षा पर आधारित 100+ एजुकेशन कोट्स, जो आपको कर देंगे शिक्षा के लिए प्रेरित
- 200+ ऋ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य । Ri ki matra wale shabd and vakya ( Rishi ki matra wale shabd and vakya )
भारत में क्यों लगाई गई थी इमरजेंसी?
साल 1971 के चुनाव में इंदिरा गांधी ने संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी राजनारायण को हराया था. उन्होंने इंदिरा गांधी पर सरकारी मशीनरी और संसाधनों के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट में मामला दायर किया था. 12 जून 1975 हाई कोर्ट के जज जगमोहन लाल सिन्हा ने इंदिरा गांधी को दोषी माना. उनका निर्वाचन अवैध हो गया और 6 साल के लिए उनके किसी भी चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई. इसके बाद इंदिरा गांधी के पास पीएम पद छोड़ने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा.
Bạn đang xem: इंदिरा गांधी ने क्यों लगाया था आपातकाल, जानें इमरजेंसी से जुड़े प्रमुख सवालों के जवाब
जेपी के आंदोलन ने बढ़ाई इंदिरा की चिंता
Xem thêm : Acre to Bigha Converter
इंदिरा गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जहां जस्टिस वीआर कृष्णा अय्यर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उनको पीएम बने रहने की अनुमति दे दी थी, लेकिन उन्हें अंतिम फैसला आने तक बतौर सांसद वोट करने का अधिकार नहीं होगा. इस बीच बिहार और गुजरात में जयप्रकाश नारायण का कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन तेज हो रहा था. जेपी ने कोर्ट के इंदिरा गांधी के पीएम पद से हटने के आदेश का हवाला देकर छात्रों, सैनिकों और पुलिस से ‘निरंकुश सरकार’ के आदेश न मानने की अपील की.
बढ़ते जनाक्रोश, संसद में वोट न करने की अनुमति से कमजोर स्थिति और जेपी की अपील को इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाने का कारण माना जाता है.
भारत में 3 बार आपातकाल कब लगा?
आजाद भारत में पहली बार आपातकाल भारत-चीन युद्ध की वजह से लगा था. तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1962 में आपातकाल लगाया था. दूसरा आपातकाल 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान लगा था. इस दौरान इंदिरा गांधी देश की पीएम थीं. ये दोनों आपातकाल बाहरी आक्रमण के चलते देश में लगाए गए थे. तीसरी बार इंदिरा गांधी ने 1975 में देश में आंतरिक अशांति के आधार पर आपातकाल लगाया था.
आपातकाल कहां से लिया गया है?
Xem thêm : एल्विश यादव को कोर्ट से राहत, NDPS एक्ट की धाराओं में हुआ बदलाव
भारत में आपातकाल के प्रावधान जर्मनी के संविधान से लिए गए हैं. देश में तीन प्रकार के आपातकाल लगाए जा सकते हैं.
अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रीय आपातकाल अनुच्छेद 356 के तहत राज्य में आपातकाल (राष्ट्रपति शासन) अनुच्छेद 360 के तहत वित्तीय आपातकाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: शिक्षा
This post was last modified on November 20, 2024 9:09 pm