Call details kaise nikale: कई बार हमें किसी काम से कॉल डीटेल्स की जरूरत पड़ती हैं। उस समय हमें कॉल डीटेल्स निकालने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है और हमें कॉल डिटेल्स आसानी से नहीं मिलती। इसलिए इस लेख में हम आपको सभी सिम की कॉल डिटेल्स निकलने के आसान तरीके बताएंगे। जिससे आप घर बैठे किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री/डिटेल्स निकाल सकते हैं।
Call Details Kaise Nikale
वैसे तो अनेक तरीकों से आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते हैं। इसमें हम आपको ऐसे कई आसान तरीके बताएंगे जिससे आप JIO, Airtel, VI इन सिमों की कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते हैं। इस लेख में हम इन्हीं तरीकों के बारे में जानेंगे।
Bạn đang xem: ऐसे निकाले किसी नंबर की कॉल डिटेल्स | यह है आसान तरीके | Call details kaise nikale
Mubble App से call details kaise nikale
प्ले स्टोर एवं गूगल पर एक ऐसा App है जिसकी मदद से आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल आसानी से निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में प्ले स्टोर से Mubble App डाउनलोड कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें की यह App सिर्फ आउटगोइंग कॉल की डिटेल प्रदान करता है। इनकमिंग कॉल की डिटेल नहीं देता।
इस ऐप की माध्यम से आप 7 दिनों से लेकर 30 दिनों तक की कॉल डिटेल्स देख सकते हैं। इस ऐप से आप रिचार्ज कर सकते हैं एवं प्रीपेड बिल भर सकते हैं। यह ऐप Email id पर कॉल की सभी डिटेल भेज देता हैं। नीचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप इस App से आसानी से कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको Mubble App को प्ले स्टोर/ गूगल से डाउनलोड करना हैं।
- स्टेप 2: अब जैसे ही app ओपन करेंगे तो Language (भाषा) चुनें।
- स्टेप 3: आपको ये App कुछ Permissions मांगेगा उसे आपको Allow कर देना हैं।
- स्टेप 4: अब आपको जिस नंबर की Call Details निकालनी है बताए गए स्थान पर उसे डालते ही ऐक OTP आएगा।
- स्टेप 5: अब OTP डालने के बाद आपको Email id डालनी हैं।
- स्टेप 6: अब आपको Mubble app balance checker ऑन करने का ऑप्शन दिखाई देगा उसे ऑन करें करें।
- स्टेप 7: अब आपको Bill Button पर क्लिक करना हैं।
- स्टेप 8: आपके सामने कॉल डिटेल्स आ जाएगी। आपको कितने दिन की कॉल डिटेल्स चाहिए उसे Select करना है और Get Bill ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- स्टेप 9: आपने जो भी Email id दी थी उस पर आपकी कॉल डिटेल्स भेजी गई हैं।
आपने दी गयी Email id पर जाकर आप कॉल डिटेल्स देख सकते हैं या फिर PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
संबंधित पोस्ट:
एअरटेल का नंबर निकालने के यह है आसन तरीके
Jio Number की Call Details Kaise Nikale
आजकल लाखों लोग जिओ की सिम उसे कर रहे हैं। कई बार हमें अपनी कॉल डिटेल्स की जरूरत पड़ती हैं। उसे खोजने में हमें सफलता हासिल नहीं होती और हमारा काफी समय बर्बाद होता हैं। इसीलिए हम आपको आसानी से जिओ सिम की कॉल डिटेल्स कैसे निकालनी है इसके बारे में जानकारी देंगे।
आप प्ले स्टोर से My Jio App को डाउनलोड करके आसानी से 30 दिनों की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करिए और जानिए इस ऐप के माध्यम से आप कैसे कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। My Jio app और My Jio Website से कॉल डिटेल्स निकालने तरीका सेम हैं।
अगर आपको My Jio Website से कॉल डिटेल्स निकालनी है तो https://www.jio.com पे क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर डालें। आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे बताये गए स्थान पर डालें। आगे स्टेप 3 से अगली प्रोसेस करें।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से My Jio App डाउनलोड करना हैं।
स्टेप 2: ऐप ओपन होने के बाद आपको Mobile ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं।
स्टेप 3: अब नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Recharge & Payments ऑप्शन दिखाई देगा। उसमें आपको My Statement ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
Xem thêm : पैन 40 एमजी टैबलेट (15): इस्तेमाल, साइड इफेक्ट, कीमत और खुराक | फार्मईज़ी
स्टेप 4: अब आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। E-mail statement, Download statement, View statement इन तीनों में से कोई भी विकल्प आप आजमा सकते हैं।
स्टेप 5: अगर आपको Email मे स्टेटमेंट को डाउनलोड करना है तो Email statement पर क्लिक करें और नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 6: अब आपको जिस Email id पर जिस स्टेटमेंट डाउनलोड करनी है उसे डालें।
अब आपकी स्टेटमेंट ईमेल में भेज दी जाएगी और उसे आप PDF के माध्यम से पढ़ सकते हैं।
स्टेप 7: अगर आपको स्टेटमेंट डाउनलोड करना है तो Download Statement पर क्लिक करें और नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब PDF के माध्यम से आप स्टेटमेंट देख सकते हैं।
स्टेप 8: अगर आपको स्टेटमेंट सिर्फ देखना है तो View Statement पर क्लिक करें और नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 9: View statement पर क्लिक करते ही आपको Usage Charges ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 10: अब आपको Data, Voice और SMS ऑप्शन दिखाई देंगे। उसमें आपको Voice ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
अब आपको आपकी पूरी कॉल डिटेल दिखाई देगी।
ऊपर दिए गए तीनों तरीकों से My Jio App के द्वारा कॉल डिटेल्स देख सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
घरबैठे मोबाइल से पैसे कमाने के ये हैं आसान तरीकें
Customer care से Jio नंबर की Call details kaise nikale
- स्टेप 1: सबसे पहले आप 199 पर कॉल करके कस्टमर केयर से बात करनी हैं।
- स्टेप 2: कस्टमर केयर से अपनी कॉल डिटेल्स मांगे।
- स्टेप 3: अगर उन्होंने आपसे कुछ जानकारी मांगी तो उन्हें सही जानकारी दे. जैसे- जन्म तिथि, नाम।
- स्टेप 4: अब वे आपके ईमेल पर आपकी कॉल डिटेल्स भेज देंगे।
Airtel Number की Call details kaise nikale
Xem thêm : मोंटेयर एफएक्स 15 टैबलेट्स की स्ट्रिप: इस्तेमाल, साइड इफेक्ट, कीमत और खुराक | फार्मईज़ी
यदि आप Airtel यूजर है और आपको आपके नंबर की कॉल डिटेल्स की आवश्यकता है तो इस लेख में आपको मदद मिलेगी। एयरटेल ग्राहकों को पोस्टपेड और प्रीपेड नंबर की कॉल हिस्ट्री पता करने के लिए सुविधा प्रदान करता हैं।
एअरटेल सिम की कॉल हिस्ट्री आसानी से डाउनलोड और चेक कर सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप एयरटेल नंबर की कॉल हिस्ट्री आसानी से निकाल सकते हैं।
एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने के अनेक तरीके हैं उनके बारे में हम विस्तार से जानेंगे।
- Airtel Thanks App
- Airtel Website
- Customer care
- SMS
Airtel Thanks App से एयरटेल नंबर की Call Details kaise nikale
- स्टेप 1: Airtel Thanks App ओपन करें।
- स्टेप 2: आगे आपको अपने मोबाइल नंबर से Log in करना हैं।
- स्टेप 3 : अब आपको My Account ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- स्टेप 4: अब Call History ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
अब आपको अपने एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल देखने को मिल जाएगी।
Airtel website से एअरटेल नंबर की Call details kaise nikale
- स्टेप 1: सबसे पहले आप https://www.airtel.in इस वेबसाइट पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: अब आपको अपने एअरटेल नंबर से Log in करें।
- स्टेप 3: अब आपको My Account पर क्लिक करना हैं।
- स्टेप 4: अब आपको अपने एअरटेल नंबर की कॉल डिटेल मिल जाएगी।
कुछ देर बाद आपको अपने ईमेल पर अपनी कॉल डिटेल्स आ जाएगी।
SMS के माध्यम से एयरटेल नंबर की Call details kaise nikale
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको Message App ओपन करके 121 पर ”EPREBILL <month name><email id>”. यह SMS भेजना हैं।
- स्टेप 2: आपको जिस महीने की कॉल डिटेल निकालनी है उसे महीने का नाम month name की जगह डालना है और आपको जिस Email id पर कॉल डिटेल प्राप्त करनी है उसे Email id की जगह डालना हैं।
- स्टेप 3: जैसे की आपको फरवरी 2024 की कॉल डिटेल्स निकालनी है तो आप ऐसे लिख सकते हैं- ”EPREBILL Feb 2024 और आगे आपकी Email id डालकर SMS भेज दें।
- स्टेप 4: अब आपको एक SMS आएगा और वह लिंक आपके Email id पर भेज दिया जाएगा। उस पर क्लिक करके आप अपनी कॉल डिटेल्स देख सकते हैं।
Customer Care से एयरटेल नंबर की Call details kaise nikale
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको 121 पर कॉल करना हैं।
- स्टेप 2: कस्टमर केयर से अपनी कॉल डिटेल्स मांगे।
- स्टेप 3: अगर उन्होंने आपसे कुछ जानकारी मांगी तो उन्हें सही जानकारी दे जैसे की- आपका नाम और आपकी जन्म तिथि।
- स्टेप 4: अब वे आपकी ईमेल पर जानकारी भेज देंगे उसे जाकर देखें।
संबंधित पोस्ट:
अपना Jio नंबर पता करें इन 10 आसान तरीकों से
VI नंबर की Call Details kaise nikale
VI नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने के वैसे तो अनेक तरीके है उसमें से हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे जिससे आप आसानी से VI नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके VI आप नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।
- VI App
- VI Website
- Customer care
- SMS
VI App से VI नंबर की Call details kaise nikale
- स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल पर VI App डाउनलोड करे।
- स्टेप 2: अब आपको एक OTP आएगा उसे बताये स्थान पर डालकर Log in करें।
- स्टेप 3: अब आगे My Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: अब Active Packs & Recharge History पे क्लिक करके Usage History पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: अब आपको Calls & SMS ऑप्शन पर क्लिक करना है और आगे Get Prepaid Bill पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: आगे आपको Email Verify करना है और ईमेल पर भेजे गए OTP को दर्ज करना हैं।
- स्टेप 7: अब आपको अपने VI सिम की कॉल डिटेल PDF स्वरूप में ईमेल पर भेज दी जाएगी।
Customer care से VI नंबर की Call details kaise nikale
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको Vi नंबर से 199 पर कॉल करना हैं।
- स्टेप 2: कस्टमर केयर से अपनी कॉल डिटेल्स मांगे।
- स्टेप 3: 180 दिनों तक की कॉल डिटेल्स कस्टमर केयर से आप प्राप्त कर सकते हैं।
- स्टेप 4: अब वे आपके ईमेल पर कॉल डिटेल्स भेज देंगे।
SMS से VI नंबर की Call details kaise nikale
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको 12345 पर EBILL<space> month name टाइप करना हैं।
- स्टेप 2: अब आपको जिस महीने की कॉल डिटेल्स निकालनी है उस महीने का नाम लिखना हैं।
- स्टेप 3: अगर आपको जनवरी महीने कॉल डिटेल्स चाहिए तो आप ऐसे लिख सकते हैं। जैसे की- EBILL<space>DEC
- स्टेप 4: अब आपके ईमेल पर PDF फॉर्मेट में कॉल डिटेल्स भेज दी जाएगी।
अगर आपका सिम Vodafone या Idea है तो आपको पता होगा की Vodafone और Idea ने पार्टनरशिप करके VI का नया सिम बनाया हैं। अगर आपने Vodafone और Idea का सिम VI मे कन्वर्ट नही किया तो भी उपर दिए गए स्टेप से आप अपने नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।
जरुरी सुचना: अगर आपको अपने सिम की कॉल डिटेल्स निकालनी है तो उपर दिए गए तरीको से आसानी से कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। किसी दुसरे की कॉल डिटेल्स उसके परमिशन के बिना ना निकालें। इसे अपराध माना जाता हैं।
मैंने आपको किसी भी नंबर की Call details kaise nikale के बारे में विस्तार से जानकारी दी है अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
इसे भी पढ़े:
बार- बार मोबाइल हैंग होने से हो परेशान | तो अपनाएं ये तरीके
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: तकनीकी