Khwab mein chote bacha dekhna ki tabeer in hindi:ख्वाब में छोटा बच्चा देखने की मुख्तलिफ शुरते हैं और उसकी मुख्तलिफ ताबीरे हैं मसलन ख्वाब में बच्चा पैदा होना, बेटा देखना, बेटी देखना, बच्चों को गोद में उठाना ख्वाब में छोटे बच्चे नजर आना, ख्वाब के अंदर बार बार बच्चे नजर आना आदि इसके अलावा भी बहोत सी सूरते हैं जिनकी मुख्तलिफ ताबीरे हैं.
- सपने में महिलाओं के दिखने का क्या है मतलब? स्वप्न शास्त्र के अनुसार जानें शुभ होता है अशुभ
- क्या सपने में बाढ़ देखने से मिलता है अशुभ संकेत? जानिए पूरा रहस्य! – Kya Sapne Me Badh Dekhne Se Milta Hai Ashubh Sanket ? Janiye Pura Rahasy!
- Dream Science: सपने में बिल्ली देखने का मतलब है जिंदगी में बदलाव तय, जानें ऐसा सपना शुभ है या अशुभ
- Dream Science: सपने में किसी स्त्री को रोते हुए देखने का क्या है मतलब, बुरे फल से बचने के लिए करें ये उपाय
- Meaning Of Dreams: सपने में खुद को पूजा करते देखना शुभ या अशुभ, भविष्य में मिलते हैं ऐसे संकेत
आज के इस मज़मून में मै आपको ख्वाब में छोटे बच्चे देखने की ताबीर से मुतालिक पूरी जानकरी दूंगा इस मज़मून के पढने के बाद आप समझ सकते हैं की आपके ख्वाब की ताबीर क्या होगी.
Bạn đang xem: ख्वाब में छोटा बच्चा देखने की ताबीर/Khwab mein chota bacha dekhna
यहाँ मैंने ख्वाब में मुख्तलिफ सूरते में नजर आने वाले बच्चे के मुख्तलिफ ताबीर के बारे में बताया हैं इस आर्टिकल को पढ़ कर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की जिस तरह आपको ख्वाब में बच्चा दिखा हैं उसकी ताबीर क्या होगी.
ख्वाब में बेटी या बेटा पैदा होते हुए देखना
अगर कोई ख्वाब में देखे की उसको बेटी पैदा हुई है और ख्वाब देखने वाला शादी सुदा हैं तो उसको बेटा पैदा होगा और अगर ख्वाब देखने वाला गैर शादी सुदा है तो खैर या किसी प्रोब्लम से राहत मिलने या किसी अपने से खुसी मिलने या कोई खुसखबरी की अलामत हैं
अगर कोई देखे की उसको बेटा पैदा हुआ और वह शादी सुदा हैं तो उसको बेटी पैदा होगी और अगर शादी सुदा नहीं हैं तो इसकी ताबीर ये हैं की ख्वाब देखने वाले को मलोदौलत और खुसखबरी मिलेगी
Xem thêm : सपने में आग देखने का क्या है मतलब, खुद को आग बुझाते देखें तो हो जाइये सावधान
अगर कोई ख्वाब के अंदर देखे की उसका बच्चा पैदा हुआ हैं और उसकी बीवी भी हामला है तो औलाद की नेमत हासिल होगी और अगर बीवी हामला नहीं हैं तो वो चीज़ मिलेगी जिसकी ख्वाब देखने वाले को उम्मीद भी नहीं होगी.
अगर कोई ये देखे की उसको बहोत सारे इकठ्ठे औलाद पैदा हुई है तो ये गम पहोचने की दलील हैं
ख्वाब में बच्चे को गोद में उठाना
अगर कोई देखे की वह ख्वाब में अपने बच्चे को गोद में या ऐसे ही उठा रहा हैं तो ये इस बात की दलील हैं की उसको मालोदौलत हासिल होगी उसको खैर मिलेगी खुसिया हासिल होगी और गैब से मदद हासिल होगी.
इसके अलावा अगर कोई देखे की वह दुसरे का बच्चा गोद में उठा रहा हैं और वह शादी सुदा हैं तो उसको औलाद नशीब होगी और अगर गैर शादी सुदा हैं तो उसको कोई ना कोई खुसी या फ़ायदा हासिल होगा.
ख्वाब में बच्चे नजर आना
अगर किसी को बार बार ख्वाब में बच्चे नजर आते हैं यानी अगर किसी को बार बार ख्वाब में बच्चे नजर आते हैं और वह उसको देखते हैं देखती हैं तो ख्वाब देखने वाले को गैब से रिज्क मिलने, राहत सुकून और फ़ायदा हासिल होने की अलमात हैं और कोई ना कोई खुसी की अलामात हैं और ये खुसी औलाद हासिल होने की अलमात भी हो सकती है .
ख्वाब में खुबसूरत बच्चा पाना
Xem thêm : क्या सपने में पैसे देखना देता है धन के संकेत?
अगर किसी को ख्वाब में खुबसूरत बच्चा हासिल होता हैं तो इसकी ताबीर ये हैं की उसको मालोदौलत हासिल होगी, गैब से इमदाद मिलने के साथ साथ राहत हासिल होगी
ख्वाब में बच्चा गुम हो जाना
अगर कोई ये देखे की ख्वाब में उसका बच्चा गुम हो गया तो ये ग़ुरबत, मुशीबत, परेशानी आने की अलामात है
ख्वाब में बच्चा पाना
अगर कोई देखे की उसको किसी जगह पर पड़ा हुआ बच्चा मिला या फिर कोई उसे ख्वाब में बच्चा दिया तो उसकी ताबीर ये हैं की उसको ऐसी जगह से कोई ना कोई चीज़ मिलेगी या खुसी मिलेगी या रिजक मिलेगा जहाँ से वो सोच भी नहीं सकता जहा से उसको उम्मीद भी नहीं होगी.
दोस्तों उम्मीद हैं आपका ख्वाब भी इसमें मिल गया होगा और आपको आपके ख्वाब की ताबीर मालूम हो गई होगी अगर आपको आपके ख्वाब की ताबीर नहीं मालूम हो सकी या आप नहीं समझ पाए तो आप अपने ख्वाब की शुरते कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं इंशाअल्लाह आपके ख्वाब की ताबीर बताने की पूरी कोशिस की जाएगी.
khwab mein beta paida hote dekhna ki tabeer
Ans अगर कोई ख्वाब में बेटा पैदा होते हुए देखता हैं तो इसकी ताबीर ये हिं की उसको बेटी पैदा होगी
ख्वाब में मुर्दा बच्चा पैदा होते हुए देखना
Ans अगर कोई ख्वाब में मुर्दा बच्चा पैदा होते हुए देखता हैं तो ये इस बात की दलील है तो ये मुश्किल परेशानी नुकसान की अलामत है
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: स्वप्न डिकोडिंग