Dreaming Birth Means : सपनों की दुनिया बेहद अलग होती है, यहां हम कई बार वो सब देख लेते हैं जिसकी कल्पना कभी नहीं की जाती. ऐसा भी प्रतीत होता है कि क्या यह सपने सच हो सकते हैं या फिर सिर्फ सपने ही हैं. कई बार रात में आने वाले सपने हमें डराते हैं और कई बार सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? वहीं स्वप्न शास्त्र की मानें तो आने वाला कोई भी सपना हमें कोई ना कोई संकेत जरूर देता है. साथ ही ये हमें भविष्य में होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं की ओर इशारा करते हैं. कई बार आपने सपने में किसी बच्चे को जन्म लेते हुए देखा होगा और मन में विचार भी आया होगा कि ये बच्चा कौन है और इस प्रकार का सपना कैसे आया. कई लोग इसे शुभ मानते हैं और कई लोग अशुभ भी. ऐसे में इसका सही अर्थ क्या है? और स्वप्न शास्त्र क्या कहता है? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
- Swapna Shastra: सपने में मल देखने के 5 संकेत, 2 संकेतों में इंसान बनता है धनवान
- Lion Dream Interpretation: सपने में शेर को देखना देता है कुछ विशेष संकेत, बदल सकती है किस्मत
- सपने में दिखाई देते हैं नोट, समझ जाएं होने वाले हैं ये बदलाव, मिलेंगे शुभ-अशुभ परिणाम
- सपने में खुद को ट्रैवल करते हुए देखने का क्या होता है मतलब? क्या कहता है शास्त्र
- सपने में खुद को निर्वस्त्र स्नान करते देखना देता है कुछ ख़ास संकेत
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आप सपने में किसी बच्चे को जन्म लेते हुए देखते हैं तो यह अच्छा स्वप्न है और इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. इसे आपके घर की महिलाओं को जोड़कर देखा जाता है.
Bạn đang xem: क्या आप भी देखते हैं सपने में किसी बच्चे का जन्म, ये सपना शुभ या अशुभ, जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?
Xem thêm : सपने में अपने प्रेमी को देखने का क्या है संकेत? भूलकर भी ना करें नज़रअंदाज़
यह भी पढ़ें – हमेशा रहते हैं बीमार? कुंडली में कमजोर तो नहीं ये ग्रह? धारण करें लहसुनिया रत्न, जानें किसके लिए शुभ
ऐसा माना जाता है कि, जब आपको इस तरह का सपना आता है तो आपके घर की महिलाओं का मान सम्मान बढ़ने वाला है. इसके अलावा इस तरह के सपने संकेत देते हैं कि भविष्य में आने वाला समय काफी अच्छा होने वाला है.
Xem thêm : सपने में भगवान शिव को देखना देते हैं ये बड़े संकेत, जल्द मिलती है इन कष्टों से मुक्ति
यह भी पढ़ें – हथेली का उभरा भाग है शुक्र पर्वत, इसका आकार जीवन पर डालता है गहरा प्रभाव, जानें महत्व और असर
सपने में बच्चे का जन्म लेना बताता है कि आपके साथ अब कुछ सकारात्मक परिवर्तन होने वाले हैं. यह भी संकेत देता है कि आपकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां आने वाली हैं. आपको किसी चीज की चाहत है तो यह आपको बहुत जल्द मिलने का संकेत ऐसे सपने देते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: स्वप्न डिकोडिंग