Dream Interpretation : रात में सोते समय सपने देखना हर व्यक्ति के लिए साधारण बात है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो हमें आने वाले हर सपने का कोई ना कोई अर्थ जरूर निकलता है. कई बार सपने अच्छे होते हैं और कई बार बहुत बुरे. कुछ लोगों को अपने सपनों में अक्सर जानवर दिखाई देते हैं, जैसे- शेर, चीते और हाथी. यदि आपको भी आपके सपनों में हाथी दिखाई देता है तो इसका भी एक खास मतलब होता है. हाथी को ऐश्वर्य और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. हाथी का सपना देखना शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में हाथी देखने का मतलब है कि आने वाले वक्त में आपके घर में सुख शांति आएगी. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं सपने में हाथी देखने का और क्या क्या मतलब हो सकता है.
- सपने में इन पांच तरह के झाड़ू देखने के होते हैं शुभ-अशुभ संकेत, जानें यहां
- Swapna Shastra: सपने में पानी देखना शुभ या अशुभ, जानें जीवन पर कैसे पड़ता है गहरा असर
- सपने में काला भैंसा देखना कैसा होता है , Sapne me buffalo dekhna
- सपने में सांप का काटना देता है खास संकेत, जानें इसका मतलब
- सपने में जीवित व्यक्ति को मृत अवस्था में देखना हो सकता है इस बात का संकेत
सुख-समृद्धि का संकेत देता है हाथी का सपना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में हाथी देखना शुभ होता है. इसका अर्थ है कि जल्द ही आपको मान-सम्मान मिलने वाला है. सपने में अपने आप को हाथी पर सवार होते हुए देखने का मतलब होता है कि आपको जल्द ही नौकरी या व्यवसाय में तरक्की प्राप्त होने वाली है. खास तौर पर ऐसा माना जाता है कि यदि सपने में ऐरावत हाथी दिखाई दे तो यह आपको मिलने वाली किसी बड़ी उपलब्धि का सूचक है. इसके कारण आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और आपके विभाग में वृद्धि होगी. सपने में हाथी हथनी का जोड़ा दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपके दांपत्य जीवन में खुशियां आने वाली हैं.
Bạn đang xem: क्या सपने में हाथी दिखाई देने से मान-सम्मान में होती है वृद्धि? जान लें इसके शुभ-अशुभ संकेत
Xem thêm : सपने में आग देखने का क्या है मतलब, खुद को आग बुझाते देखें तो हो जाइये सावधान
यह भी पढ़ें – इन 3 राशि के लोगों पर हमेशा रहती है भगवान गणेश की कृपा
धन लाभ का सूचक हाथी
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि कोई गर्भवती स्त्री अपने सपने में हाथी को देखती है तो यह उसके लिए संकेत है कि उसकी आने वाली संतान भाग्यशाली होगी. झूमते हुए हाथी का सपना देखने का मतलब होता है कि आने वाले समय में आपको आपकी सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा प्राप्त होने वाला है.
Xem thêm : क्या आपको भी सपने में दिखती है छिपकली? ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें इसका मतलब
यह भी पढ़ें – जानें किस बात का संकेत देता है छिपकली का किसी व्यक्ति पर गिरना
सपने में हाथियों का झुंड दिखाई देना संकेत करता है कि आपको आने वाले समय में अचानक से धन लाभ होगा. खड़े हुए हाथी को देखने का अर्थ होता है कि आने वाले वक्त में आपके द्वारा किए गए किसी कार्य में बाधाएं आ सकती हैं और आप उस मुसीबत के वक्त अकेले होने वाले हैं.
Tags: Dharma Aastha, Astrology
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: स्वप्न डिकोडिंग