फरवरी में कालसर्प दोष की पूजा कराने की शुभ तिथियां
पंडित सौरभ त्रिपाठी जी बताते हैं, ” वैसे तो कालसर्प दोष की शांति के लिए सबसे अच्छा समय सावन का महीना होता है। इस महीने में आप कभी भी काल सर्प दोष की पूजा करवा सकते हैं। इसके अलावा आप जिस तिथि में शिव वास करते हैं, जैसे हर महीने की शिवरात्रि पर कालसर्प दोष की पूजा करा सकते हैं। आप प्रदोष, पंचमी, सोमवार के दिन भी ग्रह-नक्षत्रों का शुभ संयोग देख कर यह पूजा करा सकते हैं। इस माह में आगामी कालसर्प की पूजा के शुभ मुहूर्त 14,18,19,20,22,25, 27 फरवरी को पड़ेंगे।”
कालसर्प दोष निवारण के उपाय –
1- सवा महीने तक हर दिन सुबह उठने के तुरंत बाद आपको पक्षियों को जौ के दाने खिलाने चाहिए।
Bạn đang xem: Kaal Sarp Dosh Upay: कालसर्प दोष दूर करने के 20 रामबाण उपाय
Xem thêm : Gandhi Jayanti Speech in Hindi for School Students: गांधी जयंती पर भाषण [2024]
2-अपने घर के मुख्य द्वार पर अष्टधातु या चांदी का स्वस्तिक लगाएं। ध्यान रखें कि आपको यह टांगना नहीं है बल्कि दरवाजे या दीवार पर चिपकाना है। साथ ही आप दोनो में से किसी भी धातु से बना नाग भी लगा सकते हैं। 3- अमावस्या के दिन पितरों को शांत कराने हेतु दान आदि करें तथा कालसर्प योग शान्ति पाठ कराये।
3 -नागपाश यंत्र आप अपने गले में धारण कर सकते हैं, मगर इससे पहले आपको किसी पंडित से विधि विधान से यंत्र को अभिमंत्रित कराना होगा।
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: शिक्षा