सपने आना एक सामान्य बात है. हर व्यक्ति अपने सोते हुए सपने देखता है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने हमें आने वाले जीवन के बारे में कुछ ना कुछ संकेत जरूर देते हैं. हर आदमी अलग-अलग तरह के सपने देखता है. स्वप्न शास्त्र के अलावा ज्योतिष शास्त्र में भी सपनों को लेकर बहुत सी चीजों के बारे में बताया गया है. आज की इस कड़ी में भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जानेंगे कि सपने में अपने प्रेमी के दिखने का क्या मतलब होता है. इसके बारे में बात करेंगे कि यदि आप भी सपने में अपने प्रेमी या प्रेमिका से लड़ते हुए, रोमांस करते हुए देखते हैं तो इसके क्या मायने हो सकते हैं.
- Dream Astrology: सपने में अमरूद दिखने का क्या होता है मतलब, जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
- सपने में मिट्टी का चूल्हा देखना sapne mein mitti ka chulha dekhna सपने में बहुत सारे चूल्हे देखना » VahanStar.Com
- सपने में भगवान शिव को देखना देते हैं ये बड़े संकेत, जल्द मिलती है इन कष्टों से मुक्ति
- सावन में सपने में खुद को शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए देखना हो सकता है इन बातों का संकेत
- Dream Interpretation: सपने में अर्थी का दिखना शुभ होता है या अशुभ? जानिये
-सपने में प्रेमी या प्रेमिका का दिखाई देना -स्वप्न शास्त्र मानता है कि यदि सपने में आपको प्रेमी या प्रेमिका दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि आने वाले जीवन में आपके प्रेम प्रसंगों की शुरुआत होने वाली है.
Bạn đang xem: सपने में अपने प्रेमी को देखने का क्या है संकेत? भूलकर भी ना करें नज़रअंदाज़
यह भी पढ़ें – रत्न धारण करने से चमक उठेगी किस्मत, खरीदने से पहले जान लें ये नियम
-ज्योतिष शास्त्र में यह भी कहा गया है कि यदि सपने में आपकी प्रेमिका लाल रंग के कपड़े पहने नजर आती है तो आपको अपने प्रेम संबंधों में सफलता जरूर मिलेगी. यदि प्रेमिका लहंगे में नजर आती है तो उससे आपकी शादी होने की संभावना बढ़ जाएगी.
-अगर आप अपने सपनों में अपनी प्रेमिका को कंगन पहने हुए या कंगनों के साथ देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपकी प्रेमिका ही आपके जीवनसाथी के लिए योग्य है. इसके अलावा यह आपके जीवन में आने वाले धन की तरफ भी संकेत करता है.
-यदि सपने में आप अपनी प्रेमिका को मीठा खाते हुए देखते हैं तो यह आपके जीवन में एक शुभ संकेत देता है. इसका मतलब है कि आपका पूरा जीवन प्रेम से भरा हुआ होगा. इसके अलावा सपने में प्रेमिका को किसी परी के रूप में देखना भी आपकी किस्मत बदलने वाला सपना है.
यह भी पढ़ें – इन वजहों से कुंडली में बनता है विदेश जाने का योग
Xem thêm : सपने में किस रंग का सांप देखना देता है कैसा संकेत, धन आएगा या जाएगा?
-यदि सपने में आपकी प्रेमिका किसी पालतू जानवर जैसे खरगोश या तोते के साथ दिखाई दे तो यह इस बात की ओर इशारा है कि जल्दी ही आपकी प्रेमिका से मुलाकात होने वाली है.
-यदि आप अपने सपने में प्रेमी-प्रेमिका की शादी होते देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आप अंदर से कमजोर हो रहे हैं या फिर आपका अपने प्रेमी के प्रति प्रेम कम हो रहा है.
-यदि सपने में आप अपने प्रेमी-प्रेमिका को रोते हुए देखते हैं तो यह आपके लिए दुखद हो सकता है. ऐसा माना जाता है कि यह सपना संकेत करता है कि आने वाले समय में आपका अपने पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. जो आपके रिश्तो के लिए ठीक नहीं है.
Tags: Dharma Aastha, Religion
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: स्वप्न डिकोडिंग
This post was last modified on November 18, 2024 7:16 pm