Bad Dream Interpretation : सपनों का दिखाई देना भले ही आपको एक सामान्य प्रक्रिया लगती है परंतु सपने शास्त्र में इन सपनों को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सोते समय दिखाई देने वाले शुभ अशुभ सपने, कई शुभ अशुभ संकेतों की तरफ इशारा करते हैं. जब हम सपने देखते हैं तो खुद को किसी दूसरी दुनिया में पाए हैं. कुछ सुखद सपने ऐसे होते हैं जो बेहद खूबसूरत एहसास दिलाते हैं, परंतु इनके परिणाम विपरीत हो सकते हैं. कुछ सपने ऐसे होते हैं जिन्हें देखते समय मन घबरा जाता है और हम नींद से जाग जाते हैं परंतु इनके परिणाम शुभ और सकारात्मक भी हो सकते हैं. दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्डया हमें बता रहे हैं उन डराने सपनों के बारे में जिनके परिणाम सकारात्मक होते हैं.
- यदि आपको सपने में मंदिर में मूर्ति दिखाई देती है तो मिलेगें ये शुभ फल
- क्या सपने में सांप ने किसी को काट लिया? श्रावण में इस स्वप्न का दिखाई देना किस बात का संकेत? जानें यहां
- सपने में बारिश का दिखना क्या पूरा होगा आपका सपना? जानिए क्या मिलता है संकेत! – Sapne Me Barish Ka Dikhna Kya Pura Hoga Aapka Sapna? Janiye Kya Milta Hai Sanket!
- सपने में झाड़ू देखने का क्या है मतलब? जानें ज्योतिषीय राय
- सपने में दिखें फूल तो समझें बदलने वाली है किस्मत
सपने में शव दिखाई देना
यदि आप सो रहे हैं और सोते समय आपको सपने में किसी व्यक्ति की अर्थी या फिर शव दिखाई देता है तो इसे देखकर घबराए नहीं. यह एक शुभ सपना माना जाता है. इस सपने का संकेत है कि आपको कई समस्याओं से मुक्ति मिलने वाली है, सफलता प्राप्त हो सकती है. इसके अलावा सपने में मृत्यु देखना बीमारी से मुक्ति की तरफ भी इशारा करता है.
Bạn đang xem: 4 डरावने सपने करते हैं कई बड़े इशारे, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज, स्वप्न शास्त्र में बताए हैं शुभ-अशुभ संकेत
Xem thêm : सपने में स्वर्गीय माता-पिता दिखाई दें तो हो जाएं सावधान, मृत दोस्त को देखना माना गया है अशुभ
यह भी पढ़ें – 3 छिपकली का एक साथ दिखना दुर्लभ संयोग, 2 छिपकलियों को लड़ते देखना देता है बड़े संकेत, क्या कहता है वास्तु शास्त्र
सपने में खुदकुशी करते देखना
यदि कोई व्यक्ति आत्महत्या करते हुए खुद को सपने में देखता है तो बेशक ये डरा देने वाली स्थिति हो सकती है. परंतु स्वप्न शास्त्र में इस सपने को शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार आत्महत्या करते देखना शुभ समाचार मिलने की तरफ इशारा करता है.
खुद को जलते देखना
यदि सपने में आप अपने आप को ट्रेन, बिस्तर, मकान या किसी भी रूप में जलता हुआ पाते हैं तो कुछ समय के लिए ये आपको चिंतित कर सकता है. परंतु स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये सपना आपके लिए शुभ हो सकता है. ये संकेत है कि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है.
Xem thêm : क्या सपने में एक्सीडेंट होते देखा? जानिए आपके जीवन में खुशियां आएंगी या परेशानियां
यह भी पढ़ें – तरक्की में आ रही है बाधा, कहीं गलत दिशा में नहीं रखा है एक्वेरियम, जान लें वास्तु शास्त्र के 4 खास नियम
खुद को बेड़ियों से बंधा देखना
सोते समय सपने में यदि मनुष्य अपने आप को बेड़ियों में जकड़ा पाता है तो यह संकेत माना जाता है कि उसे व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा पद प्राप्त हो सकता है. इसलिए जब भी आप अपने आप को सपने में बेड़ियों से बंधा देखें तो घबराने के बदले खुश हो जाएं.
Tags: Dharma Aastha, Astrology
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: स्वप्न डिकोडिंग