मृत पूर्वजों का सपने में दिखाई देने का क्या है मतलब, जानें

मृत पूर्वजों का सपने में दिखाई देने का क्या है मतलब, जानें

मृत पूर्वजों का सपने में दिखाई देने का क्या है मतलब, जानें

सपने में मरे हुए पूर्वज देखना

Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र में अलग-अलग सपनों को लेकर कई उल्लेख मिलते हैं. जिनके आधार पर उनके शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में जानकारी एकत्रित कर सकते हैं. मनुष्य को सोते समय सपने दिखाई देना एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन सपनों के कई मायने होते हैं. सपने हमें आने वाले समय और कई घटनाओं से सचेत भी करते हैं.

बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें सपने में अपने मृत पूर्वज दिखाई देते हैं. अगर आपको भी सपने में अपने मृत पूर्वज दिखाई देते हैं तो आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस विषय में भोपाल के रहने वाले पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा, ज्योतिष का क्या कहना है.

सपने में मृत पूर्वजों का दिखना

पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार किसी व्यक्ति को सपने में उनके मृत पूर्वज दिखाई दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप उन्हें भूल चुके हैं, आपसे कोई बड़ी भूल हुई है और वे आपसे सपने के माध्यम से कुछ कहना चाहते हैं. यदि आप उनके इस संकेत को नहीं समझ पा रहे हैं तो माफी मांगते हुए अमावस्या के दिन नदी किनारे उनके नाम का दीपक जलाएं. और किसी गरीब को एक जोड़ी वस्त्र दान करें.

यह भी पढ़ें – क्या है देवी-देवता के सामने दीपक जलाने से जुड़े ज़रूरी नियम

पितरों का हमारी तरफ हाथ बढ़ाते हुए दिखना

यदि सपने में हमारे पूर्वज हमारी तरफ हाथ बढ़ाते हुए दिख रहे हैं तो इसका मतलब है कि वह हमारे जीवन में होने वाली समस्याओं से परेशान हैं और उन्हें कम करना चाहते हैं.

सपने में पितरों का कुछ मांगना

सपने में पूर्वज कुछ मांगते हुए नजर आ रहे हैं तो आप किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को भोजन पका कर खिला सकते हैं.

पितरों का सिर के पास खड़े होना

यदि सपने में पूर्वज सिर के पास खड़े हुए नजर आते हैं तो इस सपने का मतलब है कि आपके जीवन की मुसीबतें कम होने वाली हैं. वहीं यदि पैरों के पास खड़े दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में मुसीबतें आने वाली हैं.

सिर पर हाथ फेरना

यदि आपके पूर्वज आपके सिर पर हाथ फेरते हुए नजर आते हैं तो इसका मतलब है कि वे आप से संतुष्ट हैं और आपको आशीर्वाद देना चाहते हैं.

दिख कर तुरंत गायब होना

यदि आपके सपने में पितरों का दिखकर तुरंत गायब होना दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में कुछ समस्या आने वाली है जिसके लिए आपको तैयार रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें – वास्तु के नियम के अनुसार करें घर की सफाई और फिर देखें चमत्कार

सपने में पितरों का नाराज होना

यदि सपने में आपके पूर्वज नाराज होते हुए नजर आ रहे हैं तो यह सपना पैतृक संपत्ति से जुड़े बड़े नुकसान को दर्शाता है.

साथ चलते हुए दिखाई देना

यदि आपके सपने में पूर्वज आपके साथ चलते हुए दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ हैं. आपके मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने वाली है.

Tags: Dharma Aastha, Religion

This post was last modified on November 18, 2024 2:58 am