स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सोते समय आने वाले सपने हमें भविष्य को लेकर कई तरह की जानकारी देते हैं. ये सपने हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं. इनमें कुछ संकेत शुभ होते हैं तो कुछ अशुभ भी माने जाते हैं. इसके अलावा कुछ अशुभ संकेत ऐसे भी होते हैं, जिन्हें हम विभिन्न उपायों से रोक सकते हैं या उनके प्रभावों को कम कर सकते हैं. जबकि कुछ अशुभ गतिविधियों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता. यानी वह अप्रिय घटना आपके साथ होनी तय होती है.
- Raipur News: सपने में कन्या दिखना कितना होता है शुभ, जानिए ज्योतिष की राय
- Sapne Me Vidhwa Aurat Dekhna in Hindi: जानते हैं की सपने में विधवा औरत देखने का क्या मतलब होता है
- सपना में छोटी बच्ची को गोद में लेना: क्या है इसका गहरा अर्थ?
- Sapne Me Pani Dekhna: क्या आपको भी सपने में कभी दिखता है पानी? जानें इसके संकेत
- सपने में खुद को यात्रा करते हुए देखने का मतलब जानें
सपने में पूर्वजों का देखना किस बात की ओर करता है इशारा इसी सिलसिले में आज हम आपको एक ऐसे सपने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कई लोगों को सोते वक्त दिखाई देते हैं. कई लोगों को सपने में उनके स्वर्गीय माता-पिता दिखाई देते हैं, किसी को दादा-दादी या नाना-नानी भी दिखाई देते हैं. इसके अलावा कई लोगों को सपने में उनके मृत दोस्त भी दिखाई देते हैं. लेकिन इस तरह के सपने भी अलग-अलग संकेत देते हैं. ज्योतिषाचार्य राजेश शुक्ला ने जी के अनुसार स्वप्न शास्त्र में कहा गया है कि सपने में कोई शव, अर्थी या मृत पूर्वजों को देखना शुभ माना गया है. हालांकि, वे इन लोगों को किस अवस्था में देखते हैं, ये काफी मायने रखता है.
Bạn đang xem: सपने में स्वर्गीय माता-पिता दिखाई दें तो हो जाएं सावधान, मृत दोस्त को देखना माना गया है अशुभ
सपने में मृत दोस्त दिखाई देना माना जाता है अशुभ स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में मृत पूर्वजों को प्रसन्न मुद्रा में देखना ही शुभ माना जाता है. जबकि स्वर्गीय माता-पिता को दयनीय अवस्था में देखना व्यक्ति को यह संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपका कुछ ऐसे लोगों से संबंध बनेगा जो आपके लिए हानिकारक साबित होंगे. इसके अलावा यदि आपको सपने में कोई मृत मित्र दिखाई देता है तो यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आप भविष्य में किसी ऐसी यात्रा पर जाएंगे जो कष्टप्रद साबित होगी.
सपने में किसी मृत व्यक्ति से बातें करना होता है बुरा यदि कोई व्यक्ति सपने में किसी मृत व्यक्ति से बातें करता है तो इसे अच्छा नहीं माना जाता है. सपने में किसी मृत व्यक्ति से बातें करने का आशय है कि आगामी समय में आपके साथ कुछ बुरा हो सकता है. यह धनहानि के साथ और भी कुछ बुरा संकेत देता है. विवाहित महिला को ऐसा सपना दिखे तो सावधानी बरतनी चाहिए. विवाहित महिला को ऐसा सपना ये बताता है कि उन्हें किसी प्रिय संबंधी से धोखा मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- श्री बटुक भैरव जयंती 2021: यहां जानें भगवान भैरव की पूजा-विधि, कष्टों को दूर कर भक्तों को देते हैं बल, बुद्धि, तेज, यश, धन और मुक्ति
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: स्वप्न डिकोडिंग
This post was last modified on November 18, 2024 8:35 am