Snake Bite in Dream Meaning:– हर व्यक्ति को रात को सोते समय सपना जरूर आता है चाहे वो कैसा भी हो इन सपनो को लेकर कई लोग बहुत चिंतित हो जाते है और सपने आने का कारण जानने की कोशिश करते है। क्युकी हर सपने का अपना ही महत्व होता है इनमे से कुछ सपने शुभ होते है और कुछ अशुभ। साथ ही ये सपने भविष्य से जुड़े कुछ संकेतों को दर्शाते है। इन्ही सभी सपनो में एक है सांपो का सपने में आना और काटना। हर व्यक्ति को जीवन में एक बार तो अवश्य ही देखा होगा। तो चलिए इस बारे में जानकारी लेते है की जब साप सपने में काटे तो क्या होगा?
- Dream Interpretation: सपने में पुराना मंदिर देखना हो सकता है इन बातों का संकेत
- सपने में काला भैंसा देखना कैसा होता है , Sapne me buffalo dekhna
- सपने में किसी महिला को नृत्य करते देखने का क्या है मतलब? 5 तरह के सपने, जो करते हैं बहुत कुछ बयां
- स्वप्न विचार धन प्राप्ति,लाभ एवं सुख सम्बन्धी स्वप्न
- Dream Interpretation: सपने में अगर आपका कोई पीछा करे तो किस बात का है संकेत? यहां जनिए ऐसे सपनों का मतलब
सपने में सांप काटना और दिखना शुभ है या अशुभ?
ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है कली जिस भी व्यक्ति को सांप के सपने आते है वो व्यक्ति कालसर्प दोष से पीड़ित होता है। यदि किसी व्यक्ति को सपने में साप डसते हुए दिखाई दे, सांप पीछे भागता हुआ दिखाई दे, सांप पेरो में लिपटा हुआ दिखाई दे, पानी में तैरता हुआ दिखाई दे, या दो सांप आपस में लड़ते हुए दिखाई दे तो आपको आपकी कुंडली जल्द से जल्द पंडित जी को दिखवाकर इसका उपाय करवाना चाहिए। यदि आपकी कुंडली में काल सर्प दोष नहीं है तो इस स्थिति में सपने में सांप का डसना भविष्य में गंभीर बीमारी होने का संकेत देता है। लेकिन यदि सपने में सांप काटने की कोशिश करे और काट न पाए तो घबराने की बात नहीं है ये एक शुभ संकेत है।
Bạn đang xem: सपने में सांप काटना और दिखना शुभ है या अशुभ? मतलब जानके हो जाओगे हैरान
सांप से जुड़े कुछ शुभ और अशुभ संकेत देने वाले सपने
तो चलिए पढ़ते है की साप का काटना सपने में शुभ होता है या अशुभ? तो नीचे हमने पूरी जानकारी दी है।
सांप से जुड़े कुछ शुभ संकेत
- सपने में यदि किसी मंदिर के अंदर सांप को देखते है तो इसका मतलब है कोई मन की इच्छा जल्द ही पूरी होने वाली है।
- यदि मंदिर के अंदर सांप को शिवलिंग पर लिपटा पाते है तो इसका मतलब है की अब आप पर सदैव शिव जी की कृपा रहेगी और ऐसे लोगो को हर कार्य में सफलता मिलती है।
- सपने में सांप को पेड़ पर चढ़ता देखे तो आपका लम्बे समय से अटका पैसा जल्दी वापस मिलने वाला है और यदि यही चढ़ने वालन सांप सफ़ेद रंग का है तो पूछो ही मत आपको भाग्य खुलने वाले है।
- यदि आपको सपने में ताम्बे के रंग का सांप दिखे तो यह आपको आपके दुश्मनो से दूर रहने और सचेत रहने का संकेत देता है।
- आप यदि राहु दोष से पीड़ित है और आपको सपने में मारा हुआ सांप नजर आता है तो इसका मतलब है की आप राहु के सभी दोषो से मुक्त हो गए है और जीवन में अच्छे दिन आ गए है।
- यदि सपने में सांप को फैन उठाये देखे या फिर खुदाई के समय सांप देखे तो ऐसे में ये धन प्राप्ति का संकेत दिखता है।
Xem thêm : सपने में आम देखना: शुभ संकेत या चेतावनी?
ये भी पढ़े:- श्री राधा रानी मंदिर, बरसाना के बारे में रोचक तथ्य
सांप से जुड़े कुछ अशुभ संकेत
- सपने में यदि आपको नाग नागिन का जोड़ा या फिर सांपो का झुण्ड दिखाई दे तो ये बहुत ही अशुभ संकेत है पर लेकिन आप इन सांपो के झुंड से बचकर निकल जाते है या फिर इन्हे मार देते है तो इसका मतलब है की आपके ऊपर कोई भरी विपदा आने वाली थी जिससे आप बचकर निकल गए है।
- यदि आपको सपने में सांप और नेवले की लड़ाई दिखाई देती है तो ये सपने क़ानूनी लफड़ो ने फसने की और संकेत देते हैं।
- सपने पेड़ से उतरता हुआ दिखाई दे तो ये सपना धन हानि की और संकेत देता है।
- यदि सपने में सांप आपका पीछा करते हुए दिखाई दे जिसका मतलब है आप भविष्य को लेकर डरे हुए है और कोई चिंता आपको खायी जा रही है जो की एक अशुभ संकेत है।
- सपने में सांप द्वारा दन्त दिखाना भी इस बात का संकेत है की आपका कोई अपना आपको नुक्सान पंहुचा सकता है और धोका दे सकता है।
- यदि सपने में सांप काटता हुआ दिखाई दे तो इसका मतलब है की आप किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आने वाले है।
सोते समय कोई अशुभ सपने ना आये इसके लिए क्या उपाय है?
सोते समय यदि आप चाहते है की आपको कोई डरावने, गंदे या अशुभ सपनो से बचने के लिए आप सोता समय साफ़ लोटे में पानी भरकर अपने सिराने रखकर सो जाए, इससे अशुभ और डरावने सपने नहीं आते।
ये भी पढ़ेः- कदम्ब के पेड़ के बेमिसाल फायदे, उपयोग, नुक्सान
FAQ’s:-
Q.1- सपने में यदि सांप काट ले तो इसका मतलब क्या होता है?
उत्तर अगर आपको सपने में सांप काट ले तो ये बहुत ही अशुभ संकेत है जिसका मतलब है की आप किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित होने वाले है इसके आलावा सपने में सांप सिर्फ काटने की ही कोशिश करे तो ये एक शुभ संकेत होता है। यदि आपको सपने में सांप काट और आपका उपचार हो जाये तो इसका मतलब है की आप पर कोई गंभीर समस्या आने वाली थी जो टल चुकी है।
Q.2- क्या सपने में सांप का दिखना कालसर्प दोष के कारण है?
उत्तर- ऐसा जरुरी नहीं है की सपने में सांप दिखे तो उसका कारण कालसर्प दोष ही है परन्तु आम तौर पर जिन लोगो को कालसर्प दोष होता है उन्हें सांप के सपने जरूर आते है इसके आलावा कभी कभी बिना कालसर्प दोष के भी सपने में कभी कभी सपने दिखाई दे जाते है।
Q.3- कालसर्प दोष का उपाय कैसे कर सकते है?
उत्तर- वैसे तो कालसर्प दोष दूर करने के बहुत उपाय पुरे विधि विधान से इसकी उज्जैन महाकाल में पूजा और यज्ञ किया जाता है जिसमे काफी खर्चा होता है परन्तु यदि आपके पास ज्यादा समय और पैसे की कमी है तो आप अपने पास के शिव जी के मंदिर में भी इसका उपाय कर सकते है। जिसमे चांदी के नाग और नागिन का जोड़ा शिव जी पर चढ़ाना होता है और ये प्रक्रिया काले वस्त्र पहन कर की जाती है जब ये प्रक्रिया हो जाए तो उन काले वस्त्रो को दान किया जाता है इस अल्प विधि द्वारा भी कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है।
Q.4- यदि कालसर्प दोष की पूजा करा दे तो सांपो के सपने आने बंद हो जाते है?
उत्तर- हां यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है और आपको सांप के सपने आ रहे है तो आप अवश्य इस पूजा के जरिये इन सपनो से छुटकारा पा सकते है।
Q.5- सांपो के सपने ना आये इसके लिए घर में क्या उपाय करे?
उत्तर- यदि आपको लगातार सांपो के सपने आ रहे है तो आप सोते समय अपने सिराने एक पानी का लोटा या गिलास भरकर रख सकते है ये तरह का टोटका है जो डरावने और अशुभ सपनो से छुटकारा दिलाता है।
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: स्वप्न डिकोडिंग
This post was last modified on November 18, 2024 7:41 pm