सोना पहनना लोगों को हमेशा ही पसंद आता है, खासकर भारत में सोने के गहनों की दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोलती है. भले ही सोना कितना भी महंगा क्यों न हो जाए पर इसकी लोकप्रियता में कभी कोई कमी नहीं आई. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोने के गहने खरीदना शुभ माना जाता है. पर वहीं सोने का खोना,चोरी होना या पाया जाना अशुभ संकेत देता है. इस बारे में TV9 डिजिटल हिंदी ने बात की ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पांडेय से.
- सपने में छोटे बच्चे को खिलाते हुए देखना sapne mein chhote bacche ko khilate hue dekhna . सपने में छोटी बच्ची को गोद में लेना
- स्वप्न शास्त्र : सपने में बहुत तेज बहता हुआ पानी देखना कैसा होता हैं जाने
- सपने में दूध के उबलने से लेकर दान तक का दिखाई देना इस ओर करता है इशारा, जानें ज्योतिष की राय
- सपने में जीवित व्यक्ति को मृत अवस्था में देखना हो सकता है इस बात का संकेत
- Mouse in Dream: क्या आपके सपने में भी आया है चूहा? जानिए स्वप्न शास्त्र में इसका अर्थ
धार्मिक मान्यताएं
Bạn đang xem: सोने का खोना या मिलना, क्या संकेत देता है? जानें- इससे जुड़ी क्या है मान्यता
Gold खरीदना या संपत्ति के तौर पर जमा करना सभी को पसंद होता है, क्योंकि ये एक महंगी धातु है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोना खरीदना शुभ माना जाता है. साथ ही ये आर्थिक संकट के समय भी बहुत काम आता है, इसी वजह से सोने की डिमांड आज भी बढ़ रही है. घर में चाहे शादी विवाह का माहौल हो या तीज त्यौहार,सोने के गहनों की डिमांड हमेशा बनी ही रहती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोना खरीदना शुभ होता है पर वहीं सोने का चोरी होना, खो जाना या कहीं से सोने के गहने मिलना अशुभ माना जाता है. ऐसा क्यों है आइए जानते हैं, ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पांडेय से.
सोना खोने का शुभ -अशुभ संकेत जानें ?
ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पांडेय ने बताते हैं कि हिंदू धर्म में सोने को पवित्र धातु माना जाता है. Gold को माता लक्ष्मी के रूप में भी पूजा जाता है इसी वजह से अक्षय तृतीया ,धनतेरस के दिन सोना खरीदा जाता है और दिवाली पर भी सोने के गहनों की पूजा भी की जाती है. अगर यही सोना चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है या कहीं से पड़ा हुआ मिल जाता है तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये अपशकुन होता है. क्योंकि सोने का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है,सोने के खोने,पाए जाने या चोरी होने का अर्थ है बृहस्पति ग्रह का कमजोर स्थिति में होना. बृहस्पति ग्रह सुख शांति ,वैभव का प्रतिनिधित्व करता है, इसके कमजोर होने का अर्थ है घर में सुख शांति,वैभव में बाधा आना, साथ ही घर में व्यर्थ के लड़ाई झगड़ों का बार बार होना और शादीशुदा जीवन में तनाव आना.
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: स्वप्न डिकोडिंग
This post was last modified on November 18, 2024 7:01 pm