Vastu Shastra About Lizard : ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में मनुष्य के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव को लेकर विस्तार से बताया गया है. कुछ जगह तो पशु पक्षी का दिखाई देना भी शुभ अशुभ संकेत देता है. कुछ पशु पक्षी ऐसे होते हैं जो मनुष्य की तरक्की में सकारात्मक भूमिका निभाते हैं, वहीं कुछ पशु पक्षी ऐसे होते हैं जिन्हें देखने मात्र से जातक के जीवन में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. इन्हीं में से एक है छिपकली जिसका दिखाई देना कई बार हमें शुभ तो कई बार अशुभ संकेत देता है. इस विषय में हमें विस्तार से बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
- मृत्यु के 6 महीने पहले मिलने लगते हैं ये तीन संकेत, कभी सपने में… तो कभी सामने होती हैं ये घटनाएं
- अधूरी ख्वाहिश का संकेत है सपने में मृत रिश्तेदार को रोता देखना, क्या आपको भी सपने में दिखते हैं अपने पूर्वज? कैसे पहचानें शुभ या अशुभ
- क्या सपने में बाढ़ देखने से मिलता है अशुभ संकेत? जानिए पूरा रहस्य! – Kya Sapne Me Badh Dekhne Se Milta Hai Ashubh Sanket ? Janiye Pura Rahasy!
- सपने में खुद को या किसी दूसरे को बिना कपड़ों के देखने का क्या है मतलब? जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
- सपने में बैल देखना: शुभ या अशुभ? Dreaming About Bull: Auspicious or Inauspicious?
तीन छिपकलियों का दिखाई देना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको सुबह के समय 3 छिपकलियां एक साथ दिखाई देती है तो यह संकेत है कि आपको जीवन में सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होने वाली है. आपको कहीं से शुभ समाचार प्राप्त होने वाले हैं. ये संकेत माना जाता है कि भविष्य में कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स आपके हाथ लग सकते हैं. ये भी माना जाता है कि आपके जीवन में खुशहाली आने वाली है.
Bạn đang xem: 3 छिपकली का एक साथ दिखना दुर्लभ संयोग, 2 छिपकलियों को लड़ते देखना देता है बड़े संकेत, क्या कहता है वास्तु शास्त्र
Xem thêm : सपने में भैंस का झुंड देखने का क्या होता है सही मतलब ? यहां जानिए
यह भी पढ़ें – 75 दिन 3 राशि के जातकों की बल्ले-बल्ले, पापी ग्रह राहु का गोचर, विदेश यात्रा के बन रहे योग
दो छिपकलियों को लड़ते हुए दिखना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपको अपने घर में दो छिपकलियां आपस में लड़ते हुए दिखाई देती है तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है. यह संकेत है आपके जीवन में आने वाले कोई बड़े खतरे का. माना जाता है दो छिपकलियों को आपस में लड़ते देखना किसी तरह के विवाद में फंसने का इशारा हो सकता है.
Xem thêm : सपने में आम देखना: शुभ संकेत या चेतावनी?
यह भी पढ़ें – रात में सोते समय बार-बार जाग जाते हैं, फॉलो करें 4 वास्तु टिप्स, पाएंगे गहरी और अच्छी नींद
पूजा घर में छिपकली का दिखाई देना
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपको पूजा घर में छिपकली दिखाई देती है तो ये बेहद शुभ संकेत माना जाता है. मंदिर के आसपास छिपकली देखने का मतलब है कि आपको जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी. आपकी आर्थिक स्थिति हमेशा मजबूत बनी रहेगी. इसके अलावा यह भी माना जाता है कि आपको अचानक कहीं से धन लाभ होने वाला है. परंतु जो लोग बुरी आदतों में लिप्त होते हैं उनके लिए पूजा घर में छिपकली का दिखाई देना कंगाली ला सकता है.
Tags: Dharma Aastha, Vastu tips, Astrology
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: स्वप्न डिकोडिंग