T20 World Cup 2024 Full Squad: ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 से 29 जून 2024 तक खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले 9 मैदानों पर होंगे. इनमें से 6 वेस्टइंडीज और 3 अमेरिका में खेले जाएंगे. इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें शामिल हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है.
- How many Zeros are there in 10 Crores?
- 1 Savaran Gold Price Today | Bajaj Finance
- Top 100 GK Questions in Hindi: सबसे महत्वपूर्ण जीके के 100 क्वेश्चंस
- Fixed Deposit Interest: 1 लाख की एफडी पर कौन सा बैंक दे रहा ज्यादा ब्याज? जानें कहां होगी ज्यादा बचत
- क्या है बुखार ठीक करने के घरेलू इलाज और देशी दवा
भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा है. उनके साथ मेजबान अमेरिका के साथ आयरलैंड और कनाडा की टीमें भी हैं. भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान से टक्कर होगी. टूर्नामेंट के आगाज से पहले जान लेते हैं सभी 20 देशों के फुल स्क्वॉड के बारे में…
ग्रुप-A
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज,
रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी और उस्मान खान.
आयरलैंड टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग.
कनाडा टीम: साद बिन जफर (कप्तान) आरोन जॉनसन, रविंदरपाल सिंह, नवनीत धालीवाल, कलीम सना, दिलोन हेयलिगर, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, रायनखान पठान, जुनैद सिद्दीकी, दिलप्रीत बाजवा, श्रेयस मूववा, ऋषभ जोशी.
रिजर्वः तेजिंदर सिंह, आदित्य वरधराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मथारू, परवीन कुमार.
अमेरिकी टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोस्तुश केंजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, शैडली वान शाल्कविक, स्टीवन टेलर और शायन जहांगीर.
रिजर्व खिलाड़ीः गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्रिसडेल, यासिर मोहम्मद.
ग्रुप-B
Xem thêm : करुण रस की परिभाषा और करुण रस के 20 उदाहरण
इंग्लैंड टीमः जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉप्ली और मार्क वुड.
ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.
रिजर्व खिलाड़ीः जेक फ्रेजर-मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट.
नामीबिया टीम: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, माइकल वैन लिंगेन, डायलन लीचर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, तांगेनी लुंगामेनी, निको डेविन, जेजे स्मिट, जान फ्रिलिंक, जेपी कोट्जे, डेविड विसे, बर्नार्ड शोल्ट्ज, मलान क्रूगर और पीडी ब्लिग्नॉट.
स्कॉटलैंड टीम: रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वाट और ब्रैड व्हील.
ओमान टीम: आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले, अयान खान, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, नसीम खुशी, मेहरान खान, बिलाल खान, रफीउल्लाह, कलीमुल्ला, फयाज बट, शकील अहमद और खालिद कैल.
रिजर्वः जतिंदर सिंह, समय श्रीवास्तव, सूफियान महमूद, जय ओदेद्रा
ग्रुप-C
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउदी.
ट्रैवल रिजर्वः बेन सीयर्स
वेस्टइंडीज टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरॉन हेटमायर, ओबेड मैकॉय, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड.
अफगानिस्तान टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक.
रिजर्व खिलाड़ीः सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई और सलीम सफी.
पापुआ न्यू गिनी टीम: असदुल्लाह वाला (कप्तान) अलेई नाओ, चाड सोपर, सी. जे. अमीनी, हिला वारे, हिरी हिरी, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, काबुआ वागी मोरिया, किपलिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वानुआ, सेमा कामेया, सेसे बाउ और टोनी उरा.
युगांडा टीम: ब्रायन मसाबा (कप्तान), साइमन सेसाजी, रोजर मुकासा, कॉस्मास क्युवुटा, दिनेश नकरानी, फ्रेड अचेलम, केनेथ वैस्वा, अल्पेश रमजानी, फ्रैंक नसुबुगा, हेनरी सेन्सियोन्डो, बिलाल हसन, रॉबिन्सन ओबुया, रियाजत अली शाह (उपकप्तान), जुमा मियागी और रौनक पटेल.
रिजर्व: मासूम मवेबेज, रोनाल्ड लुटाया.
ग्रुप-Dसाउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, ब्योर्न फोर्टुइन, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी.
श्रीलंका टीम: वानिंदु हसारंगा (कप्तान), चरिथ असलंका, कुसल मेंडिस, पथुम निसंका, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलालगे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका.
रिजर्व: असिता फर्नांडो, विजयकांत व्यासकांत, भानुका राजपक्षे और जनीत लियानागे
नीदरलैंड्स टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), आर्यन दत्त, बास डी लीडे, काइल क्लेन, लोगान वैन बीक, मैक्स ओ ‘डॉड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन, साकिब जुल्फिकार, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, विवियन किंगमा और वेस्ले बैरेसी.
ट्रैवल रिजर्वः रयान क्लेन
बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह रियाद, जाकेर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, महेदी हसन, रिशद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन शाकिब.
रिजर्व खिलाड़ीः अफीफ हुसैन और हसन महमूद.
नेपाल टीम: रोहित पौडेल (कप्तान) आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुरतेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढाकल और कमल सिंह ऐरी.
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: शिक्षा