जुग सहस्त्र जोजन पर भानू?
30 अक्टूबर 1990 को ‘अंतिम कारसेवा’ का दिन तय किया गया. बहुत सोच समझ कर ये दिन तय किया गया था. इसी दिन अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा होनी थी. अयोध्या में प्रतिबंध के बावज़ूद कारसेवक घुस गए. मुलायम सिंह के आदेश पर पुलिस ने कारसेवकों पर गोलियां चला दी.
Có thể bạn quan tâm
- पानी वाले जानवरों के नाम हिंदी व अंग्रेजी | Water Animals Name in Hindi & English With Pictures
- Badmavas 2024 Date: बरगदही अमावस्या कब है 2024 में? जानिए इस दिन महिलाएं क्यों करती हैं वट वृक्ष की पूजा
- Republic Day 2024 Shayari in Hindi : गणतंत्र दिवस पर शायरी पढ़कर भारतीय लोकतंत्र पर करें गर्व की अनुभूति!
- Chandra Grahan 2024 Date: पितृपक्ष पर एक नहीं, दो-दो अशुभ ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं
- ऊ की मात्रा के शब्द
मुलायम सिंह कारसेवकों पर गोली चलाने के अपने फैसले पर बहुत पछताते हैं. इसी के बाद से मुलायम सिंह को विरोधी ‘मुल्ला मुलायम’ के नाम से चिढ़ाने लगे.
Bạn đang xem: क्या सचमुच हनुमान चालीसा में छुपी है पृथ्वी से सूर्य की दूरी?
परिक्रमा से जुड़े ये सवाल भी हो सकते हैं
जब हम परिक्रमा करने जाते हैं. तो कितना वेट लूज़ करते हैं? कितनी कैलोरी बर्न करते हैं? हो सकता आपका फिटनेस ऐप आपको बता दे. मगर क्या आप पेपर पर हिसाब लगा सकते हैं? हिसाब के लिए बस दो नंबरों का गुणा करना है.
एक किलोमीटर में कितनी कैलोरी बर्न होती है x आपने कितने किलोमीटर की परिक्रमा की
लेकिन अपन ने तो गोवर्धन की सप्तकोसी परिक्रमा की है. किलोमीटर में क्या पता कितना होगा. तो बेसिक सवाल यही है.
एक कोस माने कितने किलोमीटर?
हमें पता नहीं है. हम गोल-गोल घूमे जा रहे हैं. जीवन की परिक्रमा से थोड़ा समय उधार ले कर पता करने की कोशिश करते हैं –# बांग्लादेश से शुरू उत्तर भारत से गुज़रता हुआ अफगानिस्तान में जा कर 2500 किलोमीटर का एक हाईवे खत्म होता है. गडकरी ने नहीं बनवाया है. बहुत पहले से मौजूद है. ग्रैंड ट्रंक रोड नाम है इसका. इसमें अपने काम का क्या है? सोलहवीं शताब्दी में शेर शाह सूरी और मुगलों ने इसी हाईवे पर कोस मीनारें बनवाईं. यानी हर कोस की पर एक मीनार तान दी. इनके बीच की दूरी है लगभग 3.2 किलोमीटर. तो इस हिसाब से एक कोस हुआ 3.2 किलोमीटर.
“कोस अनंत कोस वैल्यू अनंता”
आसानी के लिए अपन लोग इसको 3 किलोमीटर के लगभग मान कर चलते हैं. इससे ज्यादातर चीज़ें जस्टिफाई हो जाती हैं. जैसे कि –
जुग सहस्त्र जोजन पर भानू?
‘कोस’ का एक बड़ा भाई है. उसका नाम है ‘योजन’. कोस की तरह योजन की वैल्यू पर भी एकमत नहीं है. ये 12 से 15 किलोमीटर के बीच हो सकती है. लेकिन एक बात पर कोई विवाद नहीं है –
एक ‘योजन’ चार ‘कोस’ के बराबर होता है.
हनुमान चालीसा सुनी हो तो ये दोहा जरूर याद होगा.
हनुमान जी की तारीफ में तुलसी लिखते हैं कि
सूरज जो युग सहत्र योजन की दूरी पर है. उसे आपने मीठा फल समझ कर खा लिया.
12,000 दिव्य वर्ष = 4 युग = 1 महायुग (जुग का मतलब महायुग निकाल लिया है) 1 सहस्त्र = 1000 1 योजन = 8 मील = 12.8 कि.मी.
युग सहस्त्र योजन यानी 12000 x 1000 x 12.8 कि.मी. यानी 153600000 किलोमीटर यानी 15.36 करोड़ किलोमीटर.
नासा की वेबसाइट पर ये दूरी 14.96 करोड़ किलोमीटर दी है.
Xem thêm : 100 + फलों के नाम ( Fruits Name In Hindi And English With Picture )
इसके काउंटर में कुछ लोग ये तर्क देते हैं –
###
पॉइंट टू बी नोटेड माय लॉर्ड – कोस मीनारों के बीच की दूरी है 3.2 किलोमीटर. इन चार कोसों का एक योजन 12.8 किलोमीटर ही आएगा.
इंटरनेशनल सिस्टम
कोस, योजन ये सब आजकल ज्यादा चलते नहीं हैं. आजकल ज्यादातर देशों ने ‘मेट्रिक सिस्टम’ अपना लिया है. मेट्रिक सिस्टम का ज्यादा पॉपुलर नाम है – ‘S.I. यूनिट्स’ यानी ‘इंटरनेशनल सिस्टम ऑफ़ यूनिट्स’. भारत ने 1955 में स्टेंडर्ड ऑफ़ वेट एंड मेजर्स एक्ट पास कर मैट्रिक सिस्टम को अपना बना लिया. इसके बेस यूनिट यानी आधार माप ये होते हैं.
लंबाई के लिए मीटर (m). वजन के लिए किलोग्राम (kg). समय के लिए सेकंड (s).
इसीलिए इसे MKS सिस्टम भी बोलते हैं.
अंग्रेज़ जाकर भी नहीं जाते
एक्ट पास कर के सरकारें यूनिट अपनाती हैं, जनता नहीं. देख लीजिए –
बच्चन की ऊंचाई 6 फुट 1 इंच है.जी.के. फैक्ट – क्रिकेट की पिच की लंबाई 22 यार्ड होती है.पुलिस चौकी से आठ फर्लांग दूर हुई लूट-मार.लाहौर अमृतसर से केवल 32 मील दूर है.
1 यार्ड = 0.91 मीटर
1 चेन = 22 यार्ड = 22 गज = 66 फिट.
# घर की डांट से स्कूली लड़ाई की धमकियों में सुनते आ रहे हैं.
एक लप्पड़ मारेंगे तो फर्लांग दूर गिरोगे.
‘फर्लांग’ भी अंग्रेजी यूनिट है. लेकिन फर्लांग किसानो का यूनिट है. इंग्लैंड के किसानों का. और पहले इसे ऐसे फिक्स किया जाता था –
बैल बिना थके जितनी दूर तक जुताई कर सकते हैं. वो दूरी एक फर्लांग है.
Xem thêm : Hectare To Bigha- Conversion and Calculations in Different States
एक फर्लांग = 10 चेन = 660 फिट.
# इम्पीरियल यूनिट्स की पढ़ाई में आखिरी ‘मील’ का पत्थर – ‘मील’. 1 मील जो है 80 चेन के बराबर होता है. यानी 5280 फिट.
10 रन बनाने के लिए एक फर्लांग दौड़ना पड़ेगा.80 रन बनाने के लिए 1 मील दौड़ना पड़ेगा.
खेती-किसानी की बात कंटिन्यू करते हैं.
# एकड़. सुनने में ठेठ देसी माप लगता है. लेकिन है नहीं. एकड़ भी इम्पीरियल यूनिट है. सीधे तौर पर 43,560 वर्ग फुट एरिया की ज़मीन एक एकड़ ज़मीन होती है. लेकिन एकड़ का स्टैण्डर्ड ऐसे सेट किया गया है. एक चेन लंबी और एक फर्लांग चौड़ी ज़मीन. ऐसे भी समझ सकते हैं –
क्रिकेट की पिच को एक फर्लांग चौड़ा खींच दिया जाए. तो एक एकड़ ज़मीन हो जाएगी.
# डिसमल भी नाम बहुत सुनने में आता है. एक एकड़ में होते हैं 100 डिसमल. तो डिसमल हुआ एकड़ का सौवां हिस्सा.# मेट्रिक यूनिट्स में एरिया का पॉपुलर माप हेक्टेयर है. 10,000 वर्ग मीटर या लगभग ढाई एकड़ (2.471)
देसी माप
डिस्क्लेमर – बीघा की कोई स्टेंडर्ड वैल्यू नहीं है.
1 बीघा कितना होता है? इसका जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस राज्य में खड़े होकर ये सवाल पूछ रहे हैं. अलग-अलग राज्यों में बीघा अलग-अलग है.
असम और पश्चिम बंगाल में 1 एकड़ = 3 बीघा. हिमाचल में 1 एकड़ = 5 बीघा.पंजाब और हरियाणा में 1 एकड़ = 4 बीघा.राजस्थान में 1 एकड़ = 2.5 बीघा.
उत्तर-प्रदेश और बिहार की लीला न्यारी है. इनमें राज्य के अलग-अलग इलाकों में बीघा की वैल्यू बदल जाती है. फिर इतनी कॉम्प्लेक्सिटी कम नहीं है. बीघा में कच्चा बीघा और पक्का बीघा भी होता है.बीघा के छोटे भाई हैं कट्टा और बिसुआ. ये लोग भी बहुत कंफ्यूज हैं कि क्या वैल्यू धारण करें. इनकी मोटी समझ ये है –
एक बीघा = लगभग 20 कठ्ठा
कुल मिला कर बात ये है
हमारी डिस्टेंस और एरिया की समझ कन्फुज़ियाई गई है. भारत की स्थिति धोबी के कुत्ते वाली है. न घर का न घाट का. न मीटर का न फुट का.
एक फर्लांग खेत जुतें, फिर बैला पाएं ढील. आठ फर्लांग बैला चले, तय भया एक मील.
फर्लांग जोत बैला थके, पीठ में उमड़े ‘पेन’. उनकी कौनउ दवा न भाई, फर्लांग में हैं दस चेन.
चेन में किरकेट खिले, खान के बच्चा रोके गार्ड. किंग खान सब से लड़ जाए,चेन में होएं बाईस यार्ड.
गज यार्ड को चेंटीया काटे, कान में बोले सेम पिंच. एक यार्ड में तीन फुट, और एक फुट के बारह इंच.
यह स्टोरी हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहे आयुष ने की है.
ये भी पढ़ें –
रवीना टंडन का एक पल में कितना वजन बदल जाता था?क्या आपको हाइड्रोजन बम और एटम बम में अंतर मालूम है?कृष्ण और उनकी गोपियों के बारे में बताने वाला श्लोक असल में गणित का बहुत बड़ा फ़ॉर्मूला हैयाद्दाश्त अच्छी करनी है तो बादाम मत खाइये बल्कि ये टेक्नीक अपनाइयेवीडियो देखें: अक्षय कुमार इस फिल्म में कौन से खतरनाक योद्धा बनेंगे और क्या होगी स्टोरी?
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: शिक्षा
This post was last modified on November 18, 2024 11:42 am