1 गज में कितना फुट होता है?

जमीन नापने की गूँथा, बीघा, बिस्वा या बिस्सा, गज, फुट, एकड़, हेक्टियार आदी प्रचलित ईकाइया है। इनके आधार पर ही खरिदी-बिक्री के व्यवहारों में, खेती करते वक्त या फिर बटवारा करते वक्त जमीन को नापा जाता है; आप भी नाप सकते है और सरकार को जमीन नापने के लिए आवेदन कर सकते है फिर सरकारी टीम आपको ऑफिसियली जमीन नापकर देगी जो की अधिक सुरक्षित और वैध माना जाता है। ‘गज’ ये जमीन नापने की बरसों से प्रचलित सभी ईकाइयों में से है; 1 gaj mein kitne foot hote hain इसके गणित के बारें में आपको पता होना चाहिए।

जमिन खरिदी-बिक्री के कानूनी व्यवहार नोब्रोकर के प्रोफेशनल लीगल सर्विसेस् की मदद से करें घर-जमीन खरीदने के लिए नोब्रोकर पर जाएं और ब्रोकरेज के पैसे बचाएँ

1 गज में कितना फुट होता है ?

  • 1 gaj me kitne feet hote hai तो एक गज में 3 फुट होते है इसके आधार पर 1 गज में कितने स्क्वायर फिट होता है इसका जवाब आप आसानी से निकाल सकते है की 3 X 3 = 9 स्क्वेर फुट होगा।

  • 1 gaj me kitne square feet hote hain ये पता चलने के बाद 50 गज में 50 X 3 = 150 यानि 450 वर्गफ़ीट, 100 गज में 100 X 3 = 300 यानि 900 वर्गफ़ीट होता है ऐसे उत्तर निकाल सकते है।

  • 1 फुट में 12 इंच होते है इसके हिसाब से एक गज में 12 X 3 = 36 इंच होते है साथ ही मीटर की बात करें तो 1 मीटर में 3.28 फ़ीट होते है मतलब एक मीटर में 1.09 गज होंगे और एक गज यानि 0.91 मीटर होगा।

  • एक उदहरण से समझते है की वर्गफ़ीट को वर्गगज में कैसे कन्वर्ट करें, मानो एक प्लॉट ली लंबाई 45 फ़ीट और चौड़ाई 30 फ़ीट है –

क्षेत्रफल = 45 X 30

= 1350 स्क्वेर फुट

यानि = 1350 ÷ 9

= 150 वर्गगज

इससे संबंधित विषय यहा पढ़े : 1 एकड़ में कितना बीघा होता है? एक बीघा में कितना डिसमिल होता है? एक किले में कितने बीघा जमीन होती है

This post was last modified on November 18, 2024 3:45 am