70+ Best सर्वश्रेष्ठ छोटे सुविचार – Chhote Suvichar in Hindi

70+ Best सर्वश्रेष्ठ छोटे सुविचार – Chhote Suvichar in Hindi

70+ Best सर्वश्रेष्ठ छोटे सुविचार – Chhote Suvichar in Hindi

10 सुविचार हिंदी में बच्चों के लिए

जीवन के अंधकारों को मिटा कर उसमे एक नयी ऊर्जा लाये तब ही जीवन को जीने का असली मज़ा आएगा स्वागत है दोस्तों आज के इस सुविचारों की श्रृंखला में आज हम आपके लिए Chhote Suvichar ले कर आये है इस पोस्ट के माध्यम से आशा करते है आपको ये छोटे सुविचार अच्छे लगेगें और आपके जीवन में विचारों में एक सकारात्मक ऊर्जा का एहसाह होगा ।

हमने थाना है की अपाके विचारों में एक बदलाव आ सके उसके लिए इस साइट Suvichar Wale के माध्यम से हम आप तक लगातार कुछ अलग – अलग पोस्ट के माध्यम से सुविचार लाते रहे इससे पहले हमने कुछ सुविचार इन हिंदी , सुप्रभात सुविचार भी लिखे है जिसे आप बाद में अवश्य पढ़े ।

छोटे सुविचार के माध्यम से आपके जीवन में कुछ प्रेरणा मिल सके इसलिए हमने आपके लिए पोस्ट के माध्यम से 70 से भी अधिक Chhote Suvichar in Hindi में लिखे है ।

70+ Best Chhote Suvichar in Hindi

परेशानिया आये तो सब्र से काम ले जल्दबाज़ी में अक्सर फ़ैसले ग़लत होते है ।

जीवन में एक छोटा सा फ़ैसला भी आपको बहुत आगे या पीछे ला सकता है ।

हमसफर ऐसा चुनो जो आपकी हर परिस्थिति के साथ खड़ा रहे ।

माफ़ी मागने से अगर रिश्ते सही होते है तो माफ़ी मागने से घबराये नहीं माँग ले ।

छोटी -छोटी बातों से रिश्ते नहीं तोड़े जाते बल्कि रिश्तों को और मज़बूत बनाये ।

ख़ूबसूरती जीवन को जीने में है रिश्तों की कदर करे और उनके साथ आगे बढ़े ।

मुश्किलें हर किसी के जीवन में आती है आप उससे आगे कैसे बढ़ते हो वो आपके ऊपर है ।

बुराइया हर किसी में होती है उसे सही करने में वक्त जाया कीजिए ।

वक्त का तक़ाज़ा ऐसा है आज किसका है कल किसका होगा किसे नहीं पता ।

इंसान की नियत अगर साफ़ नहीं तो कितना भी बड़ा बनने की कोशिश करे छोटा ही रहेगा ।

जीवन में अगर शरीर से स्वस्थ हो तो आपकी आधि परेशानीय यू ही समाप्त हो जाएगी ।

छोटे सुविचार इन हिंदी

जीवन कितना खूबसूरत है उसका अहसाह करे बार – बार नहीं मिलता हर किसी को ।

अनमोल है कुछ चीज तो वो आपका समय है व्यर्थ में ना गवाये उसे ।

शालीनता आपके संस्कारों को दर्शाता है इसलिए सभ्य और शालीन बन कर रहे ।

आत्मविश्वास अगर कमजोर है तो उसे बढ़ाये बग़ैर इसके आप नहीं जीत पाओगे।

संघर्ष से ना घबराये कुछ पाना है तो धीरे – धीरे ही पा सकते है ।

लोग कुछ नई चीज देख कर उसके पीछे तो भागते है पर सफल धेर्यवान व्यक्ति ही होता हैं ।

अक्सर लोग जुए की तरह ज़िंदगी को समझने लगते हैं पर जुए में सिर्फ़ एक ही व्यक्ति जीतता है ।

हर चीज के पीछे मत भागो बस एक में मन लगा कर उसे पूरा करो ।

कभी कबार प्रकृति का भी आनंद उठाये काम तो हर वक्त होते रहेगे ।

एक दीपक जिस तरह अंधकार को दूर करता है आप भी जीवन में रोशनी लाने का प्रयास करे ।

Best Short Suvichar in Hindi

अंधे बन कर मत जीयो अपने आस पास की वस्तुओं पर ध्यान दो उससे सीखने का प्रयास करो ।

अगर आपको आज के हालतों से दुख हो तो उसे बदलने पर ध्यान दो न सोचो की कोई और बदलेगा ।

जीवन में शक्ति के साथ ज्ञान भी ज़रूरी हैं बिना ज्ञान के हर चीज में नहीं जीता जाता ।

भविष्य के निर्माण के लिए आज के कार्य सही तरीक़े से करने होगे ।

डरकर ना जिये अगर आप खुल कर जीने लगे तो सामने वाला डरने लगेगा ।

हर चीज का समाधान आपके अंदर है बस उसे अच्छे से जानने की ज़रूरत है ।

दुश्मनों से तो हर कोई संभल कर रहता है पर धोके बाजो से ज़्यादा सावधान रहे ।

पतझड़ जब आता है तो हमे ये सिखाता है कल फिर उस डालियों पर पत्ते लगेगे ।

क्रोध पर जिसका क़ाबू हो जाये वो इंसान हर परिस्थिति पर क़ाबू पा सकता है ।

विश्वास एक ऐसी चीज होती है जब वो टूटता है तो इंसान अंदर से बिखर जाता है ।

व्यक्तियों का स्वभाव होता है जो चीज़ चलती है उसके पीछे भागे रहते है इसलिए किसी के दूर जाने पर दुख ना जताये ।

प्रेरणादायक छोटे सुविचार इन हिंदी

किताबों के पन्ने पलटने पर ही हमे आगे की चीजो का पता चलता है वैसे समय भी है ।

जिसको घमंड होता है वो ये नहीं जानते की जिस पर वो कर रहे है वो कल किसी और के पास होगा ।

जमाने में अगर आप सच्चे है तो भले आज आपसे कोई दूर रहे कल बहुत से आयेगे ।

अंधकार के बिना तो तारे भी नहीं चमकते तो परेशान क्यों होते हो ।

अगर कुछ पाना है तो शुरू भी करना पड़ेगा केवल बातो से नहीं मिलती सफलता ।

रास्ते भले परेशानियों से भरे होगा पर मंज़िल बहुत खूबसूरत होगी ।

जिनकी झड़े मजुबूत होती वो कभी नहीं गिरते कार्य अपने आप पर कारिये।

जीवन मैं सफलता पानी है तो आपको छोटी – छोटी चीजो को हर रोज़ करना होगा ।

जीवन में तूफ़ान आते है तो उससे लड़ना सीखो उससे कब तक भागते रहोगे ।

सपने देखते हो तो उसे पूरा करो नींद से झागना होगा तब ही उस पर कार्य कर पाओगे ।

अपनी सीमाओ को छोड़ कर आगे बढ़ना होगा तब ही आप आगे बढ़ पाओगे ।

हमेशा अपने विचारों की शक्ति को महसूस करो और उसे मज़बूत बनाने पर कार्य करो।

ख़ुशी वही पर है जहाँ आप हो उसे बेहतर बनाने पर कार्य करो ।

मेहनत हमेशा एकांत में रहकर करो अपने सपनों को पूरा करने पर ध्यान दो ।

समस्याओं के हाल आपके पास ही हैं बस उसे खोजने पर ध्यान दो ।

जीत भले एक बार में ना मिले पर आपके पास एक हार का अनुभव है उससे आप आगे जीत सकते हो ।

अगर आपके सपने आपकी आँखों में दिखने लगे तो आप उसे जल्दी ही जीत सकते हो ।

आपका दृष्टिकोण जितना अच्छा होगा उतना आप अपने जीवन को बदल सकते है ।

किसी से माफ़ी माँगने से ना घबराये वो आपकी कमजोरी नहीं है बल्कि आपका अच्छा स्वभाव है ।

समय को सार्थक बनाओ अगर एक बार चला गया तो वापस नहीं आएगा

व्यक्ति की सफलता उसके कर्म पर आधारित होती है कर्म अच्छे करो सफलता ज़रूर मिलेगी ।

सब चीज़ व्यर्थ हो सकती है पर आपका अनुभव कभी व्यर्थ नहीं हो सकता ।

अगर आपके जीवन में संतोष है तो आप हर चीज पर विजय प्राप्त कर सकते है ।

कार्य अपने किरदार पर करो की कोई आपके बिना नहीं रह सके ।

अपनी आदतों पर अच्छे से ध्यान दे क्योकि पता नहीं कब वो ख़राब हो जाये ।

त्याग और परिश्रम भी उसी चीज के लिए करे जो आपको अपना समझते है ।

किसी को इतनी भी अहमियत ना दो की वो आपको ही भूल जाये ।

आज अगर ठोकरें भले खा रहे हो कल आपका दिन हो सकता है कार्य अच्छी दिशा में करे ।

सफलता प्राप्त करनी है तो फिर कार्य भी करना होगा बाते तो हर कोई करता है

संसाधनों की कमियाँ ना गिनाओ आज अगर मेहनत अच्छे से करोगे तो संसाधन भी आ जायेगे ।

इंसानों की फ़ितरत हर वक़्त बदलती रहती है ख़ुद पर विश्वास रखो ।

लोग तो आते जाते रहेगे आप अपने काम में एक बार सफलता तो पप्राप्त करिए ।

लक्ष्य आपका है तो मेहनत आपको ही करनी होगी कोई और क्यों आपकी मदद करेगा ।

सफलता को इससे ना आके की अभी आप कैसे कार्य कर रहे हो छोटे – छोटे कदमों से बड़ी सफलता मिलती है ।

आपके भूतकाल में जो हुआ है उसकी चिंता छोड़ो और भविष्य को बेहतर बनाने पर कार्य करो ।

विफलता के साथ ही आगे के नये दरवाज़े खुलते है ।

सपनों के पीछे भागना सीखे हार के डर से पीछे ना भागो।

अगर गिर के आगे नहीं बढ़े तो क्या फ़ायदा गिरावट आपको आगे बढ़ाने के लिए आती है ।

विफलता का सामना करना है तो आपको आत्मविश्वास से भरपूर बनना पड़ेगा।

व्यक्ति अगर अपनी निंदा में भी अवसर खोज कर निकल लेता है तो वह कभी नहीं हारता ।

पत्थर अगर कीचड़ में मरोगे तो कीचड़ आपको ही लगेगा ।

जीवन में अगर ये समज गये की क्या याद रखना है और क्या भूलना तो आप बहुत आगे निकल गये हो ।

मत कर इतना गुमान अपने आप पर की कोई साथ रोने वाला भी ना मिले ।

लोग अक्सर ये भूल जाते है की आज जो आपके साथ है वो ही सच्चा सोना है ।

जीवन में ये भ्रम ना रखे की वो हमेशा आपके साथ ही रहेगे अगर कदर नहीं करोगे तो वो भी चले जायेगे ।

मेहनत करनी है तो कमर सीधी करनी ज़रूरी है जूक कर ज़्यादा देर काम नहीं किया जा सकता ।

ख़ुद को धोके मत रखो कभी सच्चाई को अपनाओ नहीं तो ज़िंदगी ख़त्म हो जाएगी और आपको पता ही नहीं चलेगा ।

किसी को दुख पहुँचाने से पहले ये ज़रूर सोचे की अगर आपके साथ वैसा कोई करता तो क्या होता ।

अगर आपका भरोसा तोड़ने के बाद माफ़ी माँगे तो भले माफ़ कर दो पर दोबारा भरोसा ना करे ।

इसे भी पढ़े :

  • 60+ प्रेरणादायक अनमोल वचन
  • 100+ आज का सुविचार हिन्दी मैं
  • एक लाइन के सुविचार हिन्दी मैं

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आज हमने आपके साथ छोटे सुविचार Chhote Suvichar In Hindi में साझा किए है आशा करते है आपको ये छोटे सुविचार अच्छे लगे हो और आपके जीवन में प्रतिदिन कुछ बदलाव ला सके सुविचार हमारे लिए प्रेरणा का कार्य करते है और हमे जीवन में सदैव ख़ुशी रखने लिए होते है।

तो इसी Small Suvichar के साथ हम हमारी वाणी को आज के लिये विराम् देते है और आपसे आशा करते है कि आप हमसे इसी तरह जुड़े रहे और कुछ त्रुटि हुई हो तो उसके लिये क्षमा करे और कमेंट करके हमे अवश्य बताये।

This post was last modified on November 20, 2024 12:53 am