शिखा श्रेया/रांची.आजकल के बिगड़ते लाइफस्टाइल में एक समस्या से जो हर तीसरा व्यक्ति परेशान है.तो वह है कब्ज की समस्या. कब्ज़ की समस्या की वजह से सुबह में लोगों को वॉशरूम जाना मुश्किल हो गया है.वॉशरूम में 5 मिनट की जगह एक-एक घंटा लोग बिताने लगे हैं. क्योंकि मल त्यागने में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.ऐसे में उनके लिए यह खबर काफी जरूरी है.
- Surya Grahan 2024 Date And Time: रात 9 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा सूर्य ग्रहण, जानें कितने बजे होगा खत्म
- Republic Day 2024: आखिर 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस? जानें इस तारीख के पीछे का इतिहास और महत्व
- Best vitamin B12 supplements: 10 top choices to boost your energy and support your overall health
- 12 Jyotirlinga: क्या आप जानते हैं भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग कहां-कहां हैं; जानें इनके नाम के स्थान
- बच्चों में उल्टी होने के कारण, लक्षण और उपचार : Home Remedies for Vomiting in Children
दरअसल,आज इस आर्टिकल के जरिये हम आपको बताने वाले हैं यह एक ऐसे उपाय के बारे में जिसको अगर आप सुबह कर लेते हैं तो मात्र एक सेकंड में ही आपका पेट पूरी तरह साफ हो जाएगा.क्योंकि अगर पेट गड़बड़ रहता है तो पूरा दिन ही खराब चला जाता है.ऐसे में अगर पेट हैप्पी हो तो आपका पूरा दिन अच्छे से तो बीतेगा व काम करने में मन भी लगेगा.
Bạn đang xem: पुराने से पुराने कब्ज को जड़ से खत्म करेगा ये फल! 2 सेकंड में पेट हो जाएगा साफ, डॉक्टर से जानें उपाय
Xem thêm : 103 Sweet Birthday Wishes for Wife on Her Special Day
पपीता है कब्ज में कारगर झारखंड की राजधानी रांची के टैगोर हिल स्थित आयुर्वेदिक डॉक्टर वी के पांडे ने बताया कब्ज़ के लिए पपीता रामबाण माना जाता है.अगर आपको कब्ज़ की परेशानी है तो सुबह खाली पेट पूरा एक पपीता खा ले.पेट भर के खा ले.आप देखेंगे अगले 2 घंटे में ही आपका पेट पूरी तरह साफ हो जाएगा.बाथरूम में मात्र 2 मिनट से अधिक आपको नहीं बैठना पड़ेगा और आपको अंदर से हल्कापन और बहुत ही अच्छा महसूस होगा. उन्होंने आगे बताया दरअसल पपीता में प्रचुर मात्रा में फाइबर पाया जाता है और इसमें 90% पानी ही होता है.इसके अलावा इसमें विटामिन सी, मैग्नीशियम और फोलिक एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं.जो पेट साफ करने का काम करते हैं और डिटॉक्स के लिए फायदेमंद होता है.
कैसे करे सेवन डॉ वी के पांडे बताते हैं अगर किसी को लगातार कब्ज की परेशानी है तो हर दिन अपने डाइट में करीबन 400 ग्राम तक पपीता शामिल कर सकते हैं.पपीता को खाली पेट खाना काफी असरदार होता है और इसकी अच्छी बात यह है कि अगर आप डायबिटीज पेशेंट है या आपको बीपी शुगर की भी बीमारी है तो भी आप पपीता का सेवन कर सकते हैं.हर कोई इसका सेवन कर सकता है.
Xem thêm : 1 बीघा में कितने स्क्वायर फिट होते हैं?
उन्होंने आगे बताया अगर आपको कब्ज की परेशानी है तो पपीता तो असरदार होगा. साथी ही कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें.जैसे मैदा या तला भुना चीज, डीप फ्राइड चीजें व बाहर का जंक फूड जैसे पिज़्ज़ा बर्गर का सेवन छोड़ दे.क्योंकि यह कब्ज का मुख्य कारण होता है.इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक, समोसा बटर नान, चाऊमीन व मैगी जैसी चीज कब्ज को बढ़ावा देती है.
(नोट- यह खबर आयुर्वेदिक डॉक्टर से बातचीत द्वारा बनाई गई है.इसका लोकेल 18 पुष्टि नहीं करता.)
Tags: Health News, Ranchi news, Local18
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: शिक्षा