Dark Circle Removal Tips: आंखों के नीचे मौजूद काले घेरे हमारी सेहत को दर्शाते हैं. अगर आप रात के वक्त पूरी नींद नहीं ले पा रहे या आपका स्क्रीन टाइम काफी अधिक है तो भी आंखों के नीचे काले घेरे बन सकते हैं. इनके कई अन्य कारण भी होते हैं. आंखों के नीचे हुए इन काले घेरों की वजह से चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है और आप थके थके से लगते हैं. यही नहीं, इसे मेकअप से छिपाना भी आसान काम नहीं होता. ऐसे में अगर आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद लें तो काले घेरे को कम किया जा सकता है. आंखों के नीचे की स्किन काफी कोमल होती है और इस वजह से ये आसानी से डैमेज हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि डार्क सर्कल को किन 3 चीजों की मदद से कम किया जा सकता है.
- GK questions for class 10: कक्षा 10 के लिए जीके के 80+ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
- एल्विश यादव को कोर्ट से राहत, NDPS एक्ट की धाराओं में हुआ बदलाव
- Top 10 Richest City in India: भारत के इस शहर में रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति, दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरु किस नंबर पर? हैदराबाद ने किया कमाल
- Convert Acre to Bigha
- Ensuring Safe Journeys: 10 Essential Road Safety Rules for Children in India
इन 3 चीजों से आसानी से दूर होते हैं डार्क सर्कल
Bạn đang xem: आंखों के काले घेरे जड़ से निकाल फेंकती हैं ये 3 चीजें, जान लें इस्तेमाल का सही तरीका, मिलेगा हफ्तेभर में निखार
Xem thêm : Education Quotes: शिक्षा पर आधारित 100+ एजुकेशन कोट्स, जो आपको कर देंगे शिक्षा के लिए प्रेरित
विटामिन ई कैप्सूल आप अपने डार्क सर्कल को कम करने के लिए विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आसानी से यहां की कोमल स्किन में अवशोषित हो जाती हैं और अपना असर दिखाने लगती हैं. आप रात के वक्त एक कैप्सूल का तेल निकालें और हल्के हाथों से इसे स्किन पर लगाएं. 3 से 4 दिनों में अंतर नजर आएगा. हालांकि इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
एलोवरा जेल एलोवेरा भी डार्क सर्कल को मिटाने में काफी मदद करता है. यही नहीं, ये स्किन को हाइड्रेट कर लचीलापन बनाता है जिससे स्किन यूथफुल बनती है. डार्क सर्कल को हटाने के लिए आप ताजा एलोवेरा जेल या बाजार में मिलने वाले जेल को फ्रिज में रखें और दिन में 2 बार आंखों के नीचे लगाएं. कुछ ही दिनों में ये असर दिखाने लगेगा.
इसे भी पढ़ें: फ्लोलेस स्किन के लिए रात को लगाएं एलोवेरा-हल्दी का ये फेस पैक, चेहरा दिखेगा खिला खिला
कैस्टर ऑयल कैस्टर ऑयल केवल बालों के लिए ही नहीं फायदेमंंद होता है , डार्क सर्कल को दूर करने में भी काफी लाभदायक होता है. यह स्किन के पीएच बैलेंस को मेंटेन रखता है और त्वचा को नरिश कर हेल्दी बनाता है. आप एक चम्मच ऑयल को हल्का गुनगुना करें और ठंडा हो जाने पर रूई की मदद से इसे प्रभावित एरिया पर लगाएं. रात में लगाना बेस्ट होगा. सुबह चेहरे को धो लें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ये भी पढ़ें: बालों के लिए वरदान है ये तेल, सर्दियों में इन तरीकों से करेंगे इस्तेमाल तो मिलेंगे कई सारे फायदे
Tags: Beauty Tips, Skin care, Lifestyle
Nguồn: https://nanocms.in
Danh mục: शिक्षा