राहुल वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय: रोहित ने जमाए सबसे ज्यादा छक्के, कोहली ने 7वीं बार 50+ स्कोर किया; टॉप रिकॉर्ड्स

राहुल वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय: रोहित ने जमाए सबसे ज्यादा छक्के, कोहली ने 7वीं बार 50+ स्कोर किया; टॉप रिकॉर्ड्स

2023: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट

वर्ल्ड कप 2023 में भारत का विजय अभियान जारी है। टीम ने रविवार को आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड को 160 रन से हराया। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में लगातार नौवीं जीत हासिल की है।टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार एक सीजन में लगातार नौ मुकाबले जीते हैं।

बेंगलुरु में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 410 रन का स्कोर खड़ा किया और बाद में डच टीम को 47.5 ओवर में 250 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस मैच में भारतीय टीम के टॉप-5 बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रन बनाए। वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब किसी टीम के टॉप-5 बैटर्स ने एक ही पारी में 50+ स्कोर किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ दो दफा ऐसा कर चुकी है।

मैच से जुड़े रिकॉर्ड और रोचक फैक्ट…

1. इंडिया एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स जमाने वाली टीम नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने 16 छक्के जमाए। टीम इंडिया की ओर से इस साल अब तक 215 छक्के लग चुके हैं। भारतीय टीम एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाली टीम बन गई है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का 4 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। कैरेबियाई टीम ने साल 2019 में 209 छक्के जमाए थे।

2. रोहित एक साल में सबसे ज्यादा वनडे सिक्स जमाने वाले बैटर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ 2 छक्के जड़े। इन सिक्स की बदौलत वे एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के साल 2023 में 60 छक्के हो गए हैं। उन्होनें साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के 58 सिक्स का रिकॉर्ड पीछे छोड़ा।

यहां से वर्ल्ड कप रिकॉर्ड्स…

3. केएल राहुल वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने घरेलू मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ 62 बॉल में शतक पूरा किया। वे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित ने इसी सीजन में अफगानिस्तान के खिलाफ 63 बॉल में शतक जमाया था।

4. रोहित एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले कप्तान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले कप्तान बन गए हैं। रोहित मौजूदा सीजन में 24 छक्के जमा चुके हैं। उन्होंने इंग्लिश कप्तान ऑएन मॉर्गन के 22 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा, जो मॉर्गन ने 2019 वर्ल्ड कप में जमाए थे।

5. इस वर्ल्ड कप में रोहित-गिल के नाम सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 100 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप करके टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई। यह इन दोनों की वर्ल्ड कप 2023 में 5वीं शतकीय साझेदारी है। रोहित-गिल की जोड़ी मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाले जोड़ी बन गई है। इन दोनों ने अफगानी ओपनर इब्राहिम जादरान और रहमनुल्लाह गुरबाज की 4 शतकीय साझेदारियों के रिकॉर्ड को तोड़ा।

6. रोहित वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (503 रन) एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने हैं। उन्होंने सौरव गांगुली (465 रन) और विराट कोहली (443 रन) को पीछे छोड़ा।

7. सचिन और शाकिब की बराबरी पर आए कोहली भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे करियर की 71वीं फिफ्टी पूरी की। यह विराट की मौजूदा वर्ल्ड कप में 7वीं फिफ्टी है। वे एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दिग्गज सचिन तेंदुलकर और बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन की बराबरी पर आ गए हैं। सचिन ने 2003 और शाकिब ने 2019 वर्ल्ड कप में 7-7 फिफ्टी जमाई थी।

8. जडेजा एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने नीदरलैंड के खिलाफ 2 विकेट लिए। उन्होंने मैक्स ओ’डाउड (30 रन) और रूलोफ वान डर मेर्व (16 रन) को आउट किया। जडेजा के नाम इस वर्ल्ड कप में 16 विकेट हो गए हैं। वे एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। जडेजा ने दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। कुंबले ने 1996 वर्ल्ड कप में 15 विकेट लिए थे।

9. बास डे लीडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले डच गेंदबाज बास डे लीडे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उनके नाम 15 वर्ल्ड कप विकेट हो गए हैं। बास ने अपने पिता टिम डे लीडे के 14 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा।

भारत-नीदरलैंड से जुड़े कुछ अन्य रोचक फैक्ट व रिकॉर्ड

This post was last modified on November 20, 2024 10:20 pm