क्या आपका फोन कोई ट्रैक कर रहा है, इन कोड्स की मदद से लगाएं पता

नई दिल्ली (जेएनएन)। एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल जितना अधिक किया जाता है उतने ही उसकी सुरक्षा पर सवाल खड़े होते रहे हैं। डिवाइस को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका खुद अपने गैजेट्स को लेकर अलर्ट रहना होता है। लेकिन कभी-कभी हमें पता नहीं चलता की कोई हमारी निजी जानकारी में सेंध लगाए बैठा है।

लोगों को पता भी नहीं चलता की कोई उन्हें ट्रैक कर रहा है। कई लोगों को शक होता है पर वो पता नहीं लगा पाते की कोई उन्हें ट्रैक तो नहीं कर रहा। यहां हम कुछ ऐसे कोड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं की कहीं आपको कोई ट्रैक तो नहीं कर रहा या आपकी कॉल कहीं फॉरवर्ड तो नहीं की जा रही।

आइए जानें इन कोड्स के बारे में:

कोड: ##4636##इस कोड की मदद से फोन की बैटरी, वाई-फाई कनेक्शन टेस्ट, मॉडल नंबर, रैम जैसी सभी जानकारी पता की जा सकती है।

कोड: *#21#आपको शक है की कहीं आपके मैसेज या कॉल को डाइवर्ट तो नहीं किया हुआ तो इस कोड से इस बात का पता लगाया जा सकता है।

कोड: *#62#इस कोड से यह पता लगाया जा सकता है की आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट तो नहीं किया गया।

कोड: ##002#इस कोड की मदद से आप फोन की सभी कॉल फॉरवार्डिंग को डी-एक्टिवेट कर सकते हैं।

इन चारों कोड्स की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं की कहीं आपके फोन के साथ कोई छेड़-छाड़ तो नहीं की गई। अगर हां तो आप अपनी निजी जानकारी लीक होने से रोक सकते हैं। खुद को इस तरह की घटनाओं से बचाने का यही तरीका है की अपने फोन को अपने पास रखें और उसकी सुरक्षा को लेकर सजग रहें।

यह भी पढ़ें:

स्मार्टफोन में यह एक सेटिंग करने के बाद नहीं होगा वायरस अटैक

This post was last modified on November 18, 2024 1:27 am